
आतंकवाद को पाकिस्तान के समर्थन का मकसद आंतरिक उथल-पुथल से ध्यान हटाना: सैन्य अधिकारी
आतंकवाद को पाकिस्तान के समर्थन का मकसद आंतरिक उथल-पुथल से ध्यान हटाना: सैन्य अधिकारी
राजौरी/जम्मू, चार नवंबर/ सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि आतंकवाद को पाकिस्तान के सुनियोजित समर्थन का मकसद देश में जारी उथल-पुथल से वहां के लोगों का ध्यान हटाना है। साथ ही उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) क्षेत्र में शांति भंग करने के किसी भी प्रयास का मुकाबला करने के लिए सुरक्षा बल लगातार मुस्तैद हैं।.
अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को विफल कर दिया और पुंछ तथा राजौरी में माहौल बिगाड़ने के पड़ोसी देश के नापाक मंसूबों को ध्वस्त कर दिया। सेना ने राजौरी में जारी एक प्रेस बयान में कहा, ‘‘आतंकवाद का सुनियोजित समर्थन कर पाकिस्तान वहां जारी आंतरिक अशांति से अपने लोगों का ध्यान हटाना चाहता है और पुंछ तथा राजौरी सेक्टर में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना चाहता है।’’.