
बस बहाल करने एनएसयूआई ने प्रबंधन मुलाकात की
बस बहाल करने एनएसयूआई ने प्रबंधन मुलाकात की
बिश्रामपुर-एस ई सी एल द्वारा बस सेवा बहाल करवाने एन एस यू आई के बैनर तले छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रबंधन से मुलाकात की
गोपाल सिंह विद्रोही जानकारी के अनुसार आज बिश्रामपुर के सैकड़ों छात्र छात्रओं ने एन एस यू आई के बैनर तले संगठन के प्रदेश सचिव सरफराज खान के साथ बस सेवा बहाल करवाने प्रबंधन के समक्ष अपनी मांगे रखी बीते कई दशको से एस ई सी एल क्षेत्र के छात्रों की उच्च शिक्षा हेतु अम्बिकापुर आने जाने हेतु बस सेवा मुहैय्या कराते आयी है ,।। परंतु कोरोना काल के बाद से ही बसों का संचालन बाधित होता रहा है, बिश्रामपुर से लगभग 180 छात्राएं तथा 100 छात्राएं प्रतिदिन 100 रुपये किराया लगा कर आना जाना कर रहे है , अभी तक सत्र 2022-23 के लिए बस सेवा शुरू नई हो पाई है और छात्रों की सेमेस्टर परीक्षा, क्लास टेस्ट,सेमिनार अगले हफ्ते से शुरू होने जा रहे है जिसमे टेक्सि या प्राइवेट साधनों के बढ़ते किराये ओर समय पर न मिलने का भय छात्रों को सता रहा है!
इस पूरे प्रकरण की जानकारी 1 माह पहले से ही प्रबंधन को दी जा रही है परंतु आजतक बस सेवा बहाल नही हो पाई है ,क्षेत्र के कालरिकर्मी के बच्चो सहित माध्यम वर्गीय परिवार की कई छात्र छात्राओं को भी इसका लाभ मिलता था जो आज बढ़ते साधनों के दामो के कारण महाविद्यालय जाने में असमर्थ हो रहे है,जिसपर आज संगठन ने ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द बस सेवा बहाल करने की मांग की जिस पर प्रबंधन ने जल्द से जल्द बस सेवा शुरू करने का आश्वासन दिया, उक्त कार्यक्रम में संगठन के तरफ से भटगांव विधानसभा अध्यक्ष अज्जु अंसारी,सिट्टू गुप्ता,अमान खान,शालू मित्तल,राजन ठाकुर ,अजित यादव,नोएल तिग्गा,आकाश पांडेय,राजा ,जफर,तथा छात्रों में मालती राजवाड़े,एकता पांडेय,भारती पाठक,अंजलि,पूजा,नीतीश,सैफ, सुमित,विशाल,विजय,कशिश,आश्था, आदि भारी संख्या में उपस्थित थे।