छत्तीसगढ़राज्यसरगुजा

सरगुजा : अंबिकापुर की मुख्य खबरें देखें एक नजर में।

अम्बिकापुर : अब पीएचसी में भी होगा 18 प्लस अंत्योदय कार्डधारियों का टीकाकरण : जिला पंचायत सीईओ  ने ली समय सीमा की बैठक

अम्बिकापुर 04 मई 2021जिले में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के अंत्योदय राशनकार्डधारियों का टीकाकारण अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही ग्राम पंचायतों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी होगा।  जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह ने आज साप्ताहिक समय सीमा की ऑनलाइन बैठक में कोविड टीकाकरण की  समीक्षा करते हुए प्रतिदिन प्रति केंद्र के लिए निर्धारित  टीकाकरण लक्ष्य से बहुत कम प्रगति पर ग्राम पंचायतों में चिन्हांकित हितग्रहियों को वही टीका लगवाने की सुविधा हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सेसन साईट प्रारंभ कारने  अधिकारियों को निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

श्री लंगेह  ने कहा कि बीएमओ ए जनपद सीईओ और तहसीलदार आपसी समन्वय कर जिस पंचायत में 18 से 44 वर्ष के अंत्योदय राशन कार्डधारी  सबसे ज्यादा है उन पंचायतो का चिन्हांकन कर सूची तैयार करें। सबसे ज्यादा हितग्राही होंगे उन  पंचायतो में पहले टीकाकारण होगा। प्रतिदिन दो . दो पंचायतो में  टीकाकरण करें। टीकाकरण सेसन के लिए  पंचायत में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रए उपस्वास्थ्य केंद्र या हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का चयन करें। उन्होंने कहा कि सेसन साइट में सुव्यस्थित एवं  सुरक्षित टीकाकरण के लिए पुलिस की भी व्यस्था करें उन्होंने कहा कि हितग्रहियों की  सूची  संबंधित थाना को  टीकाकरण  के एक  दिन पहले दें ताकि  केंद में पुलिस बल समय पर उपलब्ध करा सकें। उन्होंने कहा कि सेसन साइट में किसी प्रकार कीअप्रिय घटना न होने दें ।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि अंत्योदय परिवारों में टीकाकरण को लेकर यदि कुछ भ्रांतियां है तो ग्रामो में  सामाजिक एवं धार्मिक प्रभाव रखने वाले प्रमुखो से टीका लगवाने की अपील कराएं। इसी प्रकार बीएमओ  भी ग्रामीणों को बताएं कि टीकाकरण से किसी प्रकार की हानि नही होती है बल्कि कोरोना से बचने कवच का काम करता है। इससे कोई भी शारीरिक दुर्बलता नही होती। उन्होंने कहा कि  ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीणों को पेयजल की समस्या न हो  इसके  लिए हैंडपम्प मरम्मत के कार्य पीएचई अपने  मैदानी अमले को सकक्रिय करें। जनपद स्तर पर शिकायत रजिस्टर संधारित करें । इसी प्रकार आंधी, तूफान आने पर बिजली  की समस्या से  तत्काल निजात के लिए  विद्युत विभाग भी अपने मैदानी अमले को सक्रिय करें। उन्होंने  मनरेगा के मजदूरी भुगतान  में हो रही समस्या के लिए मजदूरो के  खाते में आधार सीडिंग या केवायसी संबंधी समस्या को तत्काल दूर करनेए डबरी एव  कूप निर्माण सहित नरवा संरचना कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री ए.एल. धु्रव सहित सभी एसडीएमए जनपद सीईओ, तहसीलदार एवं जिला अधिकारी ऑनलाईंन जुड़े हुए थे।

अम्बिकापुर : जिले में अब तक  2.48 लाख से अधिक लगाए गए कोविड वैक्सीन के  डोज

’18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 693 अंत्योदय हितग्राहियों ने लगवाया पहला टीका’

अम्बिकापुर 04 मई 2021जिले में विगत 16 जनवरी से शुरू हुए कोविड वैक्सीनेशन  के तहत  अब तक 2 लाख 48 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन के  डोज लगाए जा चुके हैं।   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ  पीएस सिसोदिया ने बताया है कि  कोरोना महामारी से बचाव के लिये कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता के फलस्वरूप जिले में  2 मई 2021  तक 2 लाख 48 हजार 57 डोज लगाये जा चुके हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 लाख 16 हजार 308 लोगों ने पहला डोज और 31 हजार 749 लोगों ने दूसरा डोज लगवाया है । इनमे 19 हजार 315   हेल्थ केयर वर्कर, 9 हजार 961  फ्रंटलाइन वर्कर और 2 लाख 18 हजार 508 नागरिक शामिल हैं। 2 मई से प्रारंभ 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण कार्यक्रम में अब तक जिले के 693 अन्त्योदय हितग्राहियों ने पहला टीका लगवाया है। टीकाकरण के लिए  10  केंद्र बनाए गए हैं।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने अंत्योदय कार्डधारी परिवार के 18 से 44 वर्ष के सदस्यों से कोविड टीका लगवाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने 45 वर्ष एवं अधिक आयु के पात्र नागरिकों से भी अपील की है कि महामारी से बचाव के लिये टीका लगवायें। जिनको पहला टीका लग चुका है वे निर्धारित अवधि के बाद दूसरा टीका भी अवश्य लगवायें।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!