
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
‘धनु यात्रा’ महोत्सव का 75वां साल, महाराजा कंस की भूमिका के लिए अब तक 57 दावेदार
‘धनु यात्रा’ महोत्सव का 75वां साल, महाराजा कंस की भूमिका के लिए अब तक 57 दावेदार
बरगढ़ (ओडिशा), पांच नवंबर/ ओडिश में यहां आयोजित होने वाले मशहूर ‘धनु यात्रा’ महोत्सव के इस वर्ष 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे जिसे दुनिया के सबसे बड़े मुक्ताकाश रंगमंच के रूप में भी जाना जाता है। इस वर्ष के महोत्सव के मद्देनजर महाभारत कालीन अत्याचारी महाराजा कंस की भूमिका के लिए प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है और अब तक 57 कलाकारों ने इस भूमिका के लिए आवेदन किया है।.
केंद्रीय संस्कृति विभाग 11 दिवसीय ‘धनु यात्रा’ को वर्ष 2014 में ही राष्ट्रीय उत्सव का दर्जा दे चुका है और इसे ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में भी शामिल किया गया है।.