
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बांधवगढ़ अभयारण्य में मृत मिला बाघ
मप्र : बांधवगढ़ अभयारण्य में मृत मिला बाघ
उमरिया/ मध्य प्रदेश के उमरिया जिले स्थित बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में एक बाघ मृत पाया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।.
बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक राजीव मिश्रा ने बताया कि वन विभाग के गश्ती दल को शनिवार को बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के धमोखर परिक्षेत्र की बड़वार बीट में कन्दूहाई हार के पास एक बाघ मृत मिला।.