
“आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” का जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत में आयोजन
“आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” का जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत में आयोजन
विवेक चौबे/गढ़वा : झारखंड सरकार के बहु प्रचारित कार्यक्रम “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” का जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत में आयोजन किया गया। पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला अधौरा प्रांगण में इसका आयोजन किया गया था। सर्वप्रथम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, अंचलाधिकारी अजय कुमार दास, बीपीओ कमलेश कुमार, मुखिया सोनी देवी व पूर्व मुखिया जयकिशुन राम ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जबकि मुखिया सोनी देवी सहित पंचायत के गणमान्य लोगों ने बुके देकर व माला पहनाकर आगत अतिथियों का स्वागत किया। इस बीच प्रखंड व अंचल कार्यालय से संबंधित विभिन्न हेड के 11 स्टौल लगाए गए थे। सभी मामलों का औन द स्पौट निष्पादन की खबर पाकर काफी संख्या में ग्रामीण जुटे थे। लेकिन वैसा नहीं पाया गया। सबसे अधिक भीड़ प्रधानमंत्री आवास योजना के स्टौल पर थी। यहां आवास के लिए 500 नया आवेदन दिया गया। जिसे तत्काल स्वीकृत करने का कोई प्रावधान नहीं है। मौके पर मौजूद औपरेटर संजय कुमार ने कहा कि कंप्यूटर में अपलोड कर सबकी सूची बना ली गयी है। बाद में सरकार का जैसा निर्देश होगा किया जाएगा। आवास व पेंशन के आवेदनों के सत्यापन के लिए मुखिया सोनी देवी के पास आखिर तक भीड़ लगी रही। इसके बाद खाद्य आपूर्ति संबंधी 197 आवेदन दिए गए। जिसमें नया राशन कार्ड बनाने व नाम जोड़ने से संबंधित आवेदन था। इसे पोर्टल पर अपलोड कर लिया गया है। जांचोपरांत स्वीकृति दी जाएगी। सावित्री बाई फूले किशोरी योजना के तहत 117 आवेदन दिए गए। इनमें से 60 को पोर्टल पर अपलोड किया गया था। जांच के बाद मंजूरी दी जाएगी। जबकि पेंशन के लिए 71 आवेदन दिए गए। रहीम अंसारी के अनुसार 48 को स्वीकृति दी गयी। इनमें वृद्धावस्था पेंशन के 42, दिव्यांग पेंशन के पांच व विधवा पेंशन का एक आवेदन शामिल है। मनरेगा का 66 आवेदन दिया गया। जिसमें 62 नया जॉब कार्ड बनाने का था। श्रीकांत सिंह ने कहा कि एक सप्ताह में जौब कार्ड बन जाएगा। नई योजना में चार मेड़बंदी योजना का शिलान्यास कर दिया गया। पशुपालन में 65 आवेदन दिए गए। जिनमें बकरा विकास योजना के 36, गाय पालन के लिए 25 व ब्रायलर कुक्कुट पालन के लिए चार आवेदन दिए गए। इधर कल्याण से संबंधित मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से संबंधित 11 आवेदन दिए गए। इसके अलावा केसीसी के लिए दो आवेदन दिया गया। वहीं अंचल कार्यालय से जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व अतिक्रमण से संबंधित 11 आवेदन दिए गए। स्वास्थ्य विभाग के स्टौल पर मौजूद सीएचओ डॉ. मदन लाल ने एनसीडी के 20, हृदय रोग के तीन, तंबाकू एडीक्ट दो व स्त्री रोग के एक मरीज का कौंसलिंग किया। जबकि ओपीडी में 60 मरीजों का इलाज किया। यहां पांच व्यक्ति को कोविड 19 का दूसरा व एक को पहला टीका दिया गया। वहीं श्रमिक निबंधन के लिए चार लोगों ने आवेदन दिया। कार्यक्रम के दौरान 43 सखी मंडलों को चक्रीय निधि के तहत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बीपीओ, मुखिया आदि ने 8.45 लाख का चेक प्रदान किया। सोनपुरवा गांव निवासी ललिता कुमारी, शांति देवी, सोनी देवी, सरोज देवी आदि ने चेक प्राप्त किया। आज के आयोजन में गढ़वा के कार्यपालक दंडाधिकारी दीपक मिंज ने भी भाग लिया। लेकिन प्रखंड स्तरीय एक भी जन प्रतिनिधि उपस्थित नहीं थे। वहीं बैंक व शिक्षा विभाग का भी कोई पदाधिकारी उपस्थित नहीं था। इस मौके पर टेंट, शामियाना, साउंड, जलपान व भोजन आदि की मुखिया द्वारा बेहतर व्यवस्था की गयी थी। जिसकी सबों ने प्रशंसा की। इस मौके पर युवा समाजसेवी बाबू खान, महिला पर्यवेक्षिका संध्या कुमारी, पंचायत सचिव संजीव ठाकुर, जीपीएस शाहिद अंसारी, पूर्व मुखिया जयकिशुन राम, मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम, कंप्यूटर औपरेटर श्रीकांत सिंह, रहीम अंसारी, संजय कुमार, संत कुमार, पप्पू राम, अनिल राम, वार्ड सदस्य लालती देवी, कलिता देवी, दिलवंती देवी, नजमा बीबी सहित कई लोग उपस्थित थे।











