
शासकीय उचित मूल्य दुकान संघ के सदस्यों ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से मिल अपनी समस्या बताई
शासकीय उचित मूल्य दुकान संघ के सदस्यों ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से मिल अपनी समस्या बताई
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर/शासकीय उचित मूल्य दुकान संघ के सदस्यों ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से अनके रायपुर निवास पर जाकर दिखाए जा रहे स्टॉक को सुन करने एवं नवंबर माह का पूर्व भंडारण करने की मांग की है
जानकारी के अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक संघ के सूरजपुर जिला अध्यक्ष विजय सिंह ,उपाध्यक्ष चंदा सिंह ,सचिव ईश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष नंदे भगत , कव्वल बिहारी, नंद केश्वर और विजेंद्र सिंह ने आज छत्तीसगढ़ खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निवास स्थान रायपुर में भेंट कर शासकीय उचित मूल्य दुकान में दिखाए जा रहा स्टॉक़ को सुन्न करने और नवंबर माह का पूर्व भंडारण करने का मांग किया जिससे हितग्राही की किसी प्रकार का समस्या का सामना न करना पड़े और हितग्राही को पूर्ण राशन मिल सके एवं सरवर में हो रहे दिक्कत को लेकर के मंत्री जी को अवगत कराया गया। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने इन प्रतिनिधियों को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई करने की आश्वासन दिया।