छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर

अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ 8 सूत्रीय मांगों को लेकर 17 नवंबर को संसद के सामने करेगा हल्ला बोल प्रदर्शन

अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ 8 सूत्रीय मांगों को लेकर 17 नवंबर को संसद के सामने करेगा हल्ला बोल प्रदर्शन
संगठन की संयुक्त महामंत्री सुजीत सिंह ने मजदूरों से अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होने कि की अपील
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में निजी करण, विनिवेश के विरोध में दिल्ली संसद भवन के सामने आगामी 17 नवंबर को विशाल रैली एवं धरना प्रदर्शन का आह्वान किया है जिसमे विभिन्न प्रदेशों के लाखों मजदूरों का विरोध प्रदर्शन होगा ।
उक्त जानकारी देते हुए भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ बिश्रामपुर, भटगांव ,बैकुंठपुर एवं चिरमिरी क्षेत्र के संयुक्त महामंत्री सुजीत सिंह ने नवभारत को बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार मजदूर विरोधी कार्यो में जुट गई है जिसके विरोध में हम सब मजदूर साथी आगामी 17 नवंबर को दिल्ली के संसद भवन के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन करने वाले हैं। संगठन ने सार्वजनिक उपक्रमों के निजी करण विनिवेश पर रोक लगाने, संविदा करण आउटसोर्सिंग पर रोक लगाने ,एनसीडब्ल्यू ए 11 वेतन समझौता जल्दी करने, कोयला उद्योग में भर्ती जारी रखने, ठेका श्रमिकों के लिए 8 घंटे काम सुनिश्चित करने, एचपीसी का वेतन भुगतान करने, समाजिक सुरक्षा सीएमपीएफ पेंशन प्रदान कर ठेका श्रमिकों एवं उनके परिजनों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने , सीपीआरएमएस चिकित्सा स्कीम को कैशलेस कर त्रुटियों में आवश्यक सुधार करने, सीएमपीएफ संस्थाओं को सुधारने आदि मांगों को लेकर संसद भवन के समक्ष जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कोयला उद्योग में कार्यरत सभी स्थाई एवं ठेका कर्मियों से अपील है कि धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित हो कर आंदोलन को सफल बनाएं।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!