
		ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
		
	
	
सीओपी 27 मसौदा पाठ में जीवाश्म ईंधन पर भारत के प्रस्ताव का उल्लेख नहीं
सीओपी 27 मसौदा पाठ में जीवाश्म ईंधन पर भारत के प्रस्ताव का उल्लेख नहीं
नयी दिल्ली/ संयुक्त राष्ट्र ने बृहस्पतिवार को जलवायु समझौते का पहला मसौदा प्रकाशित किया और इसमें सभी जीवाश्म ईंधनों का चरणबद्ध तरीके से इस्तेमाल बंद करने के भारत के प्रस्ताव का कोई जिक्र नहीं है जिसका यूरोपीय संघ और कई अन्य देशों ने समर्थन किया था।.
मसौदा “असंतुलित कोयला विद्युत को चरणबद्ध तरीके से कम करने की दिशा में उपायों में तेजी लाने और राष्ट्रीय परिस्थितियों के अनुरूप प्रभावहीन जीवाश्म ईंधन सब्सिडी को तर्कसंगत बनाने तथा बदलाव के लिए समर्थन की आवश्यकता को पहचानने के निरंतर प्रयासों को प्रोत्साहित करता है”।.
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









