
प्रधानमंत्री आवास योजना का हुआ गृह प्रवेश व उदघाटन
प्रधानमंत्री आवास योजना का हुआ गृह प्रवेश व उदघाटन
संवाददाता- विवेक चौबे/ गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पतिला पँचायत के बेलहथ गांव में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास निर्माण पूर्ण होने के बाद गृह प्रवेश किया गया। इस अवसर पर युवा मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष अमित कुमार दुबे व सांसद प्रतिनिधि राणा ऋषिकेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के द्वारा सम्मलित रूप से बेलहथ गांव निवासी कमला देवी, सीताराम व गंगोत्री देवी का प्रधानमंत्री आवास का उदघाटन नारियल फोड़ कर व फीता काट कर विधिवत रूप से किया गया। वहीं युवा मुखिया अमित कुमार दुबे ने कहा कि हमारे पंचायत में पीएम आवास, मनरेगा या अन्य कार्य से संबंधित कोई भी कार्य सहित सम्पूर्ण विकास करने के लिए सदैव ततपर हूँ। कोई भी समस्या हो, समाधान के लिए प्रतिबद्ध हूँ। मौके पर पंचायत सेवक सुदर्शन राम, स्वयंसेवक अनिल कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।












