
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
गृह मंत्री शाह ने गोलीबारी मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने का आश्वासन दिया है: संगमा
गृह मंत्री शाह ने गोलीबारी मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने का आश्वासन दिया है: संगमा
नयी दिल्ली/ मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया है कि वह सीमा पर ‘‘असम पुलिस की ओर से की गई गोलीबारी’’ की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने के उनके अनुरोध पर विचार करेंगे।.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि शाह के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने गोलीबारी में मारे गए लोगों के लिए न्याय और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।.