
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -श्री गुरु तेग बहादुर जी की 400 वी प्रकाश पर्व निकली संदेश यात्रा रथ जैसे ही नगर सीमा में पहुंची लोगो ने आत्मीय स्वागत किया लोग अपने अपने घरों के सामने पुस्पवर्षा कर स्वागत किया ।
जानकारी के अनुसार सिख समाज के 9 वें गुरु गुरु तेग बहादुर सिंह जी महाराज की 400 वी प्रकाश पर्व कि तैयारी की कड़ी मे जैसे ही संदेश यात्रा शहर सीमा में पहुंची लोग जगह जगह स्वागत किया गया। तो वही गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा के सामने पंच प्यारे को आत्मीय स्वागत शाल श्रीफल से किया । श्री गुरु तेग बहादुर साहब जी के 400 वे प्रकाश पर्व को समर्पित शताब्दी समागम के संदर्भ में संदेश यात्रा जो की 9-21अप्रैल तक पूरे छत्तीसगढ़ में हो रही हैं संदेश यात्रा का आगमन विश्रामपुर में आज 15 अप्रैल शाम 4 बजे पहुंची । स्वागत रेहर नदी से होते हुए बिश्रामपुर पहुंची। जिसका स्वागत गुरु सिंग सभा विश्रामपुर एवम स्त्री गुरु सिंग सभा विश्रामपुर, युवा समिति के द्वारा स्वागत करते हुए विश्रामपुर बस स्टैंड होते हुए विश्रामपुर गुरुद्वारा में में पहुंची जहां दलजीत सिंह, रणबीर सिंह, परमजीत सिंह पम्मे, गोल्डी सिंह, राजा सिंह, प्रताप सिंह, मनी बागा, मंजीत भामरा, महेंद्र कौर , रोमा कौर, रितु कौर, मनप्रीत कौर रानी खेड़ा मनप्रीत सिंह सोहल
दलबीर सिंह सहित काफी संख्या में लोगो ने स्वागत किया।