
छत्तीसगढ़: नए कोरोना का दस्तक…सुकमा जिले की सीमाएं सील…
छत्तीसगढ़: नए कोरोना का दस्तक…सुकमा जिले की सीमाएं सील…नी
नई दिल्लीः देश में लगातार खतरनाक स्वरूप में सामने आ रहे कोरोनावायरस संक्रमण के एक नए स्ट्रेन का पता चला है, डॉक्टरों की एक टीम को आंध्रप्रदेश में कोरोना वायरस के 15 गुना ज्यादा एन 440 के स्ट्रेन का पता चला है. इसे लेकर सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड माइक्रोबायोलॉजी (सीसीएमबी) के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि देश के कई राज्यों में इस स्ट्रेन से काफी ज्यादा संख्या में लोगों के संक्रमित होने का अनुमान है.
सुकमाजिले का बॉर्डर सील किया गया वहीं, छ्त्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस के इस स्वरूप के खतरे को कम करने के लिए सुकमा जिले की सीमाओं को बंद कर दिया गया है. जिलाधिकारी विनीत नंदनवार ने कोरोना वायरस के आंध्रप्रदेश स्ट्रेन को देखते हुए जिले में किसी भी व्यक्ति को बिना निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की अनुमति नहीं है. बेहद खतरनाक है ये स्ट्रेन सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड माइक्रोबायोलॉजी (सीसीएमबी) के वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे पहले भारत में पाए गए स्ट्रेन वी1.617 और वी1.618 से भी अधिक खतरनाक है. एक डॉक्टर का कहना है कि इस नए स्ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति केवल 3 से4 दिन के अंदर ही ऑक्सीजन की कमी से जूझने लगता है. वायरस का यह स्ट्रेन सबसे पहले आंध्रप्रदेश के करनूल में सामने आया था. जिसके बाद महाराष्ट्र और तेलंगााना में दिखा है. Also Read – छत्तीसगढ़: आइसोलेशन सेंटर में मजदूर की मौत…मृतक युवक था आंध्र म्यूटेंट के नए स्ट्रेन से संक्रमित बता दें कि, दुनियाभर में सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की लिस्ट में भारत दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. भारत में अब संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ के पार पहुंच गया है. फिलहाल अभी तक देशभर में कुल 2 करोड़ 10 लाख 64 हजार 862 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें से अभी तक कुल 2 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. वहीं वर्तमान में 35 लाख 71 हजार से ज्यादा कोरोना एक्टिव संक्रमितों का इलाज हो रहा है. अभी तक कुल एक करोड़ 72 लाख से ज्यादा संक्रमित इलाज के बाद ठीक हुए हैं.
बस्तर से पवन नाग की रिपोर्ट…….












