
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में यातायात पुलिस की कार्यवाही।
सरगुजा पुलिस द्वारा रिंग रोड मे यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु खड़े मालवाहक वाहनों पर लगातार कार्यवाही जारी ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में यातायात पुलिस की कार्यवाही।
कार्यवाही के दौरान ट्रको, बसों एवं अन्य 31 वाहनों पर 14500 रू की चालानी कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे रिंग रोड की यातायात व्यवस्था सुधारने लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही।
सरगुजा पुलिस की लगातार कार्रवाई से सुधर रही रिंग रोड की यातायात व्यवस्था।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में रिंग रोड में यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु रोड में खड़े मालवाहक वाहनों पर लगातार कार्रवाई करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं , इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला(भा.पु.से.), यातायात उप पुलिस अधीक्षक इमानुएल लकड़ा के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा रिंग रोड में खड़े मालवाहक वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा रिंग रोड में खड़े वाहन जिसमे 11 ट्रक, 1 बस , 10 चारपाहिया वाहन, एवं 09 दुपहिया वाहनों कुल 31 वाहनों पर पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 14500 रू की चलानी कार्रवाई की गई, सरगुजा पुलिस द्वारा रिंग रोड पर खड़े माल वाहक वाहनों पर लगातार कार्रवाई करने से रिंग रोड की यातायात व्यवस्था में सुधार हो रहा है आमनागरिको को आवागमन की सुलभ सुविधा प्राप्त हो रही है, सरगुजा पुलिस आम नागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर है।
कार्यवाही के दौरान यातायात उप पुलिस अधीक्षक इमानुएल लकड़ा, यातायात प्रभारी जयराम चेरमाको एवं यातायात पुलिस की टीम शामिल रही।