
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़व्यापार
छह माह में वितरण कंपनियों का बकाया 24,689 करोड़ रुपये घटा : बिजली मंत्रालय
छह माह में वितरण कंपनियों का बकाया 24,689 करोड़ रुपये घटा : बिजली मंत्रालय
नयी दिल्ली/ बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) पर बिजली उत्पादकों, पारेषण कंपनियों और व्यापारियों का बकाया पिछले छह माह में 24,680 करोड़ रुपये घटकर 1,13,269 करोड़ रुपये रह गया है। बिजली मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।.
बिजली मंत्रालय ने बयान में कहा कि बिजली (विलम्ब भुगतान अधिभार एवं संबद्ध मामले) नियम, 2022 के क्रियान्वयन के साथ डिस्कॉम के आपूर्तिकर्ताओं (बिजली उत्पादक, पारेषण कंपनियों और व्यापारियों) के बकाया में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। .