
रायपुर : बरढ़ोढी चम्पा नाला में स्टापडेम सह पुलिया निर्माण के लिए 2.55 करोड़ की स्वीकृति
जल संसाधन विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सरगुजा जिले के अंबिकापुर विकासखण्ड अंतर्गत बरढ़ोढ़ी चम्पा नाला में स्टापडेम सह पुलिया निर्माण के लिए 2 करोड़ 55 लाख 92 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता हसदेव गंगा कछार अंबिकापुर को प्रदान की गई है। इस स्टापडेम के निर्माण से ग्रामीणों का निस्तार, पेयजल एवं आवागमन की सुविधा के साथ-साथ भू-जल संवर्धन एवं किसानों को स्वयं के साधन से 125 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए जल उपलब्ध होगा।