छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दिव्यांगजन दिवस पर हुए विभिन्न प्रतियोगिताएं

खैरागढ़ : दिव्यांगजन दिवस पर हुए विभिन्न प्रतियोगिताएं

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

कलेक्टर डॉ. जगदीश कुमार सोनकर के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आज शनिवार को किया गया। वर्तमान समय में दिव्यांग व्यक्तियों की हमारे समाज में उनके प्रति अच्छे विचारधारा, वातावरण एवं दृष्टिकोण विकसित करने हेतु प्रतिवर्ष 03 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस का आयोजन किया जाता है। संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि दिव्यांग का अर्थ शारीरिक दुर्बलता नहीं बल्कि मानसिक अपंगता है। यदि दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो काई भी अवरोध हमारा मार्ग अवरूद्ध नहीं कर सकता है। लाखों दिव्यांगों के हौसलों पर तुम अपना परचम लाहराओगे, कल भी हम यही योगदान देंगे…..। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक गणेश राम वर्मा ने बताया कि अतंर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आज जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टरेट परिसर में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम में 200 से अधिक दिव्यांग बच्चे व व्यक्ति सम्मिलित हुये। दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दिव्यांगजनों में श्री तिजऊ पटेल ग्राम आमधाट कांदा कुंभकरण वर्मा को पचास-पचास हजार रू., उमेश कुमार वर्मा, सचिन कुमार भगत धरमपुरा को एक-एक लाख का चेक प्रदान किया गया। निःशुल्क टाई-सायकिल चिंतादास, ज्ञान दास, व्हील चेयर-मोहनी, आशिक बैशाखी यशोदा, मोटर साईकिल-श्री शत्रुहन, श्री गिरधर मेरावी, श्रवण यंत्र-खेमराम, बैसाखी-धरमराज, रामकिशन, सुबल वितरण समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदान किया गया। उक्त आयोजन में विजयी हुए प्रतिभागियों के नाम अस्थि बाधित संवर्ग से कुसी दौड़ बालक वर्ग में लवकुमार प्रथम स्थान, छनेश्वर वर्मा द्वितीय स्थान बालिक वर्ग में सीमा नेताम प्रथम स्थान, मनीष पटेल द्वितीय स्थान, श्रवण बाधित वर्ग से कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में योगश्वरी प्रथम व सोनम साहू द्वितीय, 100 मीटर दौड़ ममता साहू प्रथम, सोनम साहू द्वितीय, गोला फेक नगीना प्रथम, सोनम साहू द्वितीय, दृष्टि बाधित संवर्ग से मटका फोड़ में प्रिंस प्रथम, ईक्लेश्वर द्वितीय बालिक वर्ग में शाल जंधेल प्रथम 25 मीटर दौड़ टोकेन्द्र प्रथम, प्रिंस द्वितीय, बालिका वर्ग में शालू जंधेल प्रथम, बौद्विक दिव्यांग बुक बैलेसिंग में डोगश्वर प्रथम स्थान, तरूण द्वितीय स्थान, बालिका वर्ग वाणी प्रथम स्थान, वैशाली द्वितीय स्थान पर, नीबू चम्मच दौड़ लक्ष्य प्रथम स्थान, डोगेश्वर द्वितीय स्थान, बालिक वर्ग में योगेश्वरी प्रथम स्थान, वाणी द्वितीय स्थान पर, एकल नृत्य में भुनेश्वरी सोनी प्रथम स्थान, मीनषा पटेल द्वितीय स्थान, बौद्धिक साफ्ट बॉल में बालक वर्ग से याद राम प्रथम स्थान पर, लक्ष्य द्वितीय स्थान बालिका वर्ग में वाणी प्रथम एवं योग्श्वरी द्वितीय स्थान पर रही। उक्त कार्यक्रम में सुश्री मयुरी सिह जिला समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब, श्री सुजीत सिंह चौहान बीआरसी छुईखदान, श्रीमती आरती यादव बीआरपी, छुईखदान, प्रवीण कुमार रामटेके, आशुतोष महोबिया, कन्हैया पटेल पीटीआई, ताजू खान गौरी पीटीआई गण्डई,बोधन देवांगन, समाज कल्याण विभाग से वेदराम भारती एमआरडब्लू, धनश्याम शर्मा एमआरडब्लू प्रमोद चौधरी एमआरडब्लू, अशोक तिवारी एमआरडब्लू राम अवतार साहू सम्मिलित हुए । कार्यक्रम का संचालन श्री सुजीत सिंह चौहान बीआरसी छुईखदान के द्वारा किया गया।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!