
सड़क दुर्घटना में माइनिंग सरदार रंजीत मिश्रा की मौत
सड़क दुर्घटना में माइनिंग सरदार रंजीत मिश्रा की मौत
नगर में शोक का वातावरण महाप्रबंधक ने शोक व्याप्त की
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -सड़क दुर्घटना में घायल माइनिंग सरदार रंजीत मिश्रा का अपोलो चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई .इस दुखद खबर की सूचना की जैसे ही आज शाम बिश्रामपुर पहुंची नगर मे शोक का वातावरण फैल गया ,लोग परिजनों को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे
जानकारी के अनुसार रंजीत मिश्रा,एसईसीएल बिश्रामपुर गायत्री भूमिगत खदान मे माइनिंग सरदार के पद पर पदस्थ थे जो 3 दिसंबर को क्षेत्रिय स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे थे। जिस दौरान वे एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए थे और अपोलो बिलासपुर में इलाज चल रहा था I आज शाम नगर की युवा खिलाड़ी एवं माइनिंग सरदार रंजीत मिश्रा ने अंतिम सांस ली इस दुखद घटना पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना व्यक्त करते हुए कहां की कंपनी एक कर्मठ क्यों कार्य के प्रति निष्ठा कर्मचारी एवं खिलाड़ी को खो दिया है जिसकी भरपाई करना असंभव है एसईसीएल परिवार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है , एवम दिवंगत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना हम सब करतें हैं I