
Ambikapur : सेजेज केशवपुर में प्रथम पालक शिक्षक सम्मेलन एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न………….
सेजेज केशवपुर में प्रथम पालक शिक्षक सम्मेलन एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न………….
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय केशवपुर में, संकल्प हॉस्पिटल अंबिकापुर एवं संकल्प हेल्थ फाउंडेशन अंबिकापुर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया यह आयोजन विद्यालय के प्रथम अभिभावक शिक्षक सम्मेलन के तहत किया गया था सम्मेलन में आए बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ मिलना तय था प्रथम पालक शिक्षक सम्मेलन एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन विनय शर्मा बंटी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अंबिकापुर के कर कमलों से किया कराया गयाl
शर्मा ने विद्यालय परिवार को शुभकामना प्रेषित करते हुए कहा कि आपके निरंतर उत्साह से ही सेजेज केशवपुर निरंतर प्रगति करेगा संकल्प हेल्थ फाउंडेशन के बैनर के तहत आयोजित इस शिविर का नेतृत्व डॉ अनुराग सिंह एवं डॉ मंजूषा राजवाड़े ने किया उनका सहयोग रोहित केवट वीरेंद्र कुमार सरिता बड़ा तथा वेद प्रकाश शुक्ला ने किया शिविर में लगभग 183 लोगों ने लाभ उठाया इनमें सर्वाधिक 107 नेत्र रोग से पीड़ित थेl जिन्हें जापानी मशीन द्वारा परीक्षण कराकर चश्मे की सलाह दी गई विद्यालय परिवार की ओर से अंचल सिन्हा अनिल त्रिपाठी वंदना महथा नीतू सिंह यादव इत्यादि ने व्यवस्था को संभाला शिविर में उपस्थित बालकों ने एमडीएम का स्वाद लिया और रिवार्ड्स द्वारा दी जा रही खाद्य सामग्री को सराहा उक्त आशय की जानकारी संस्था के प्राचार्य मालती शाक्य ने दी हैl