छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

Ambikapur : फिल्म अभिनेता एवं निर्देशक आनंद सिंह यादव ने युवाओं को आव्हान कर सपनों की उड़ान रचना का पाठ किया………….

यादव युवा सम्मेलन अम्बिकापुर में युवाओं का भव्य सम्मान समारोह हुआ संपन्न............

फिल्म अभिनेता एवं निर्देशक आनंद सिंह यादव ने युवाओं को आव्हान कर सपनों की उड़ान रचना का पाठ किया………….

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// सर्व यादव समाज प्रदेश व संभाग के आह्वान पर युवा प्रकोष्ठ के द्वारा संभाग स्तर पर भव्य सम्मान समारोह आयोजन किया गया, जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगर परिषद में निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान सभा सर्व यादव समाज के बैनर तले युवा प्रकोष्ठ के द्वारा श्रीफल साल एवं स्मृति चिन्ह भेंट के माध्यम से सम्मान किया गया। दिनांक 13.12.2022 को युवा सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रमेश यदु जी ने मंच को संबोधित करते हुए बताया कि लडाई अपनों से है दूसरों से नहीं बस आवश्यकता है तो अपने आप को जानने का अपने आप को पहचानने का एवं अपने अधिकार की लड़ाई हेतु आगे आने का साथी शीघ्र ही आने वाले दिनों में सरगुजा संभाग में एक विशाल स्वाभिमान रैली के साथ महासम्मेलन प्रस्तावित है आप सभी कमर कसकर तैयार रहें यह लड़ाई बहुत ही महत्वपूर्ण लड़ाई होगीl

 

जिसमें जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा संबोधित करते हुए आगे की लड़ाई हेतु युवा साथियों को ही अब समाज के साथ सभी क्षेत्रों में आगे आने व जिम्मेदारियों पर खरा उतरने जैसे पर जोर दिया गया मंच को संबोधित करते हुए प्रदेश के संरक्षक एसएन यादव के द्वारा संबोधित करते हुए अपने अंदाज में बताया गया कि आज के युवा व समाज को नशा मुक्त समाज बनाना है एवं नशा त्याग कर एक सशक्त समाज का निर्माण सहित कई विषयों पर सभी को संबोधित किए। मंच को संबोधित करते हुए संरक्षक एवं पूर्व अम्बिकापुर ब्लॉक अध्यक्ष, फिल्म निर्देशक एवं अभिनेता आनंद सिंह यादव जी के द्वारा समाज के सभी लोगों को संगठीत होने का आव्हान किया तथा सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज के युवाओं को शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा एवं अपने लक्ष्य के प्रति लगन से कड़ी मेहनत करना होगा। युवाओं को समर्पित काव्य रचना प्रस्तुत कर युवाओं को आव्हान किया शीर्षक ‘सपनों की उड़ान’ में- तू कुछ कर अलग, तू कुछ बन अलग तभी तू नाम कमाएगा, सपनों का है यह ऊंचा आसमान, तू कुछ सोंच अलग इस दुनिया भरना है तूझको लंबी उड़ान तभी तू ऊंचा बना पायेगा। माना राहों पे आएगी मुश्किलें हजार, तू संघर्ष कर, तू आगे बढ़, तभी तो सपना साकार कर पायेगा।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

साथ ही मंच को युवा प्रदेश अध्यक्ष परमेश्वर यादव के द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि युवा शक्ति को संभाग में ही नहीं पूरे प्रदेश में जिला के हर कोने-कोने में मजबूती के साथ सभी को मिलकर एक विकराल संगठन के साथ मजबूती सभी मिलकर करेंगे युवा शक्ति ही समाज में एक नई जोश के साथ उभरकर आएगी साथ ही दहेज प्रथा पर हमेशा की तरह चर्चा करते हुए ना दहेज लेने ना देने की बात की मंच को संबोधित करते हुए भाई अनीश यादव अंबिकापुर को युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गयाl जिससे युवा साथीयों मे उत्साह दिखा साथ ही तमाम मंच पर उपस्थित सभी मंचासीन के द्वारा संबोधित किया गया मंच में उपस्थित रमेश यदु प्रदेश अध्यक्ष, एसएन यादव प्रदेश संरक्षक, देव नारायण यादव संभागीय अध्यक्ष, परमेश्वर यादव युवा प्रदेश अध्यक्ष, अटल यादव गौ सेवा आयोग सदस्य, उपेंद्र यादव जिला पंचायत उपाध्यक्ष जयपुर,रामा शंकर यादव जिला अध्यक्ष सूरजपुर, जुगनू यादव जिलाध्यक्ष जशपुर, संजय यादव कार्यकारी जिलाध्यक्ष,

राजाराम यादव जिलाध्यक्ष युवा सूरजपुर, हरिश यादव जिलाध्यक्ष युवा जशपुर, संतोष यादव जिलाध्यक्ष युवा बलरामपुर, नागेश्वर यादव महामंत्री तुलसी यादव जनपद उपाध्यक्ष प्रेम नगर, शिव बालक यादव जनपद उपाध्यक्ष ओडगी, नरेंद्र यादव जनपद उपाध्यक्ष सूरजपुर, आशीष यादव नगर पंचायत अध्यक्ष विश्रामपुर, मोतीलाल यादव अध्यक्ष अंबिकापुर,गणेश यादव युवा जिलाध्यक्ष सरगुजा, रामप्रताप यादव अध्यक्ष, दुर्गा यादव ,भोरेलाल यादव उध्यक्ष, बृजेश यादव, लाल यादव , प्रदीप यादव, जयपाल यादव, नाथ यादव ,मनीष कुमार यादव, भीमसेन यादव, दिगंबर यादव, गणेश यादव ,आनंद सिंह यादव ,संतोष यादव, अमृत लाल यादव, लालू यादव, दीपक यादव, सतीश यादव, पार्वती यादव, कविता यादव, पृथ्वीपाल यादव, दिलीप यादव, अशोक यादव सरपंच सुमेरपुर, लाल यादव एवं हजारों की संख्या में समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे मंच का संचालन आदरणीय युवा जिला उपाध्यक्ष सरगुजा भैया सूरज यादव जी के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन संभागीय अध्यक्ष देव नारायण यादव जी के द्वारा किया गया।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!