
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
चीन से आगरा लौटा व्यक्ति कोरोना से संक्रमित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा
चीन से आगरा लौटा व्यक्ति कोरोना से संक्रमित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा
आगरा (उत्तर प्रदेश), चीन से दो दिन पहले आगरा लौटा 40 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिसके बाद वह अपने घर पर पृथक-वास में है। आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव ने रविवार को यह जानकारी दी।.
उन्होंने कहा कि व्यक्ति के नमूने को जीनोम अनुक्रमण के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘व्यक्ति अपने घर पर पृथक-वास में है और स्वास्थ्य विभाग की टीम से उसके परिवार के सदस्यों और उसके संपर्क में आए लोगों की जांच करने को कहा गया है।’’.