
शा. उचित मूल्य दुकान संचालक संघ सुरजपुर का मासिक बैठक सम्पन
शा. उचित मूल्य दुकान संचालक संघ सुरजपुर का मासिक बैठक सम्पन
सुरजपुर – शा. उचित मूल्य दुकान संचालक संघ सुरजपुर का मासिक बैठक बिश्रामपुर में सम्पन्न हुआ।
जानकारी के अनुसार ऑनलाइन स्टॉक बता कर शासन के द्वारा राशन में कटौती किये जाने पर संचालक संघ के द्वारा चिंता व्यक्त किया गया। जिस प्रकार से सभी दुकानों में राशन का कटौति किया जा रहा है हितग्राहियों को पूर्ण राशन वितरण करने में सामना करना पड़ सकता है आये दिन सर्वर डाउन होने के कारण वितरण में बहुत परेशानी होता है हितग्राहियों को घण्टो लाइन में खड़ा होना पड़ता है साथ ही दुकान संचालको को कई दिनों तो इंतजार करना पड़ता है जिसके कारण दुकानों संचालकों में बहुत आक्रोश निर्मित हो रहा है इस पर चिंता जाहिर किये है।समय रहते शासन प्रशासन समस्या को दूर नही करते हैं तो यह आक्रोश विकराल रूप धारण कर लेगा।बैठक में दुकान संचालको के द्वारा संचालको को प्रत्येक माह 20 हज़ार रुपये वेतनमान की मांग करते हुए हाई कोर्ट में ऑनलाइन प्रदर्शित स्टॉक को शून्य करने वेतनमान देने के लिए जनहित याचिका दायर करने का निर्णय लिया गया है।बैठक में प्रमुख रूप से दुकान संचालक संघ के अध्यक्ष विजय सिंह मरपच्ची, उपाध्यक्ष- चंदा सिंह,कोषाध्यक्ष नंदे भगत, सचिव ईश्वर सिंह मराबी, मोहम्मद सैफुल्लाह, कवल बिहारी टेकाम,उमेश सिंह, नानकेश्वर लकड़ा,वीर बहादुर सिंह, कन्हाई लाल विश्वास, प्रभु नारायण सिंह, विजेंदर सिंह, लालसाय राजवाड़े जी शामिल रहे।