
अच्छे संचार कौशल और समस्या समाधान प्रबंधन विषय पर अध्ययन गोष्टी का आयोजन
अच्छे संचार कौशल और समस्या समाधान प्रबंधन विषय पर अध्ययन गोष्टी का आयोजन
समस्या सबके पास है बुराई सब में है इस बात को स्वीकार करें- महाप्रबंधक अमित सक्सेना
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -समस्याएं सबके पास है ,बुराई सब में है इस बात को स्वीकार करने की जरूरत है। आप में इन समस्याओं को हल करने की भी क्षमता है परंतु यह समस्या आप हल नहीं कर पाते हैं ,यह आपकी कमजोरी है। आप अपनी समस्याएं किस तरह हल करेंगे यह आपकी समझ पर निर्भर करता है।
उक्त बातें एसईसीएल विश्रामपुर के ऑफिसर क्लब में आयोजित अच्छे संचार कौशल और समस्या समाधान प्रबंधन विषय पर आयोजित अध्ययन गोष्टी के आयोजन की अध्यक्षता कर रहे एसईसीएल के क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉक्टर अमित सक्सेना ने विभिन्न विषयों पर बोलते हुए कहीं । डॉक्टर अमित सक्सेना ने आगे कहा कि असफलता ही सफलता की सीढ़ी है। आप मेहनत कीजिए, जीवन में हार नहीं तो जीत दो ही तो होना है। मेहनत करेंगे सफल होंगे। कम मेहनत करेंगे काम सफल होंगे, कड़े मेहनत करेंगे सफलता मिलेगी ।अपनी समस्याओं को समझें ,उससे समाधान करना सीखिए। हल करने का प्रयास कीजिए ।कंपनी को बढ़ाएंगे तभी देश बढ़ेगा। देश में कोयले की जरूरत है। कंपनी ने करोना काल मे अच्छा उत्पादन किया था। देश की जरूरत को बनाए रखा ।जिस कंपनी से आप सभी जी रहे है ,आपका परिवार पल रहा है। उस कंपनी को आप खा रहे हैं, उसके नाम का गीत गुनगुनाना सीखिए, मैं दावा करता हूं कि कंपनी के कारपेट गीत को अधिकारी कर्मचारियों का याद नहीं होगा आप सबको इसे याद करना होगा। महाप्रबंधक डॉक्टर अमित सक्सेना ने आगे कहा कि हम यहां कुछ भी नहीं है, जो भी है कंपनी के बदौलत है। आपके बदौलत है ।आपके सहयोग से, आपकी मेहनत से ,आपके लगन से ,हम इस क्षेत्र को आगे ले जाने में सफल हो रहे हैं ।यह सब आप समूह के मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा कि जो अपनी समस्याएं खुद हल करने मे सफल नहीं है वह मैनेजर कहलाने योग्य नहीं ।महाप्रबंधक ने कहा कि कुछ बनना है तो मेहनत करना पड़ेगा ।आज की इस संचार कौशल समस्या समाधान गोष्ठी में यदि 40% अधिकारी समझ गए और अपने जीवन में उतार लिए तो हम मानेंगे किया यह आयोजन सफल हो गया।
किसी को निंदा न करें निंदा से खुद का व्यवहार होता है खराब- विंकु भाटिया
कार्यक्रम की प्रमुख वक्ता बिलासपुर से आए रिंकू भाटिया ने कहा कि जो आप बोलते हैं उसे हृदय के अंदर तक मानीय ,आप जिस काम को करते हैं उसके पीछे किसी न किसी शक्ति ही साथ देती है ।आप किसी को निंदा न करें ,निंदा से आपका व्यवहार खुद खराब होता है। आप अपने व्यवहार को हमेशा सकारात्मक रखें। आलोचना किसी के सामने न करें। सामंजस्य स्थापित कर काम नहीं करेंगे तो सफलता नहीं मिलेगी। दिमाग को जागरूक बनाए रखिए युवा कीजिए ,स्वस्थ रहें ,मन की एकाग्रता बनाए रखें ,कोई ऐसा काम नहीं है जो आप नहीं कर सकते एक बार आप करने को ठान ले तो कर के रहिए । जीवन में निराश होने की जरूरत नहीं है, निराशा जीवन को सफल होने नहीं देती इसलिए कभी निराश न हो । समस्याओं से पीछे मत हटिए मुकाबला कीजिए। समाधान होगा ।
मां के गर्भ से ही संघर्ष की होती है शुरुआत -एसपी रामकृष्ण साहू
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सूरजपुर एसपी रामकृष्ण साहू ने इस आयोजन की सफलताओं के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे साथ समस्याएं हमेशा रहती है ,इसे अपने विवेक से हल करने की जरूरत है। समस्याओं से पीछे नहीं हटना चाहिए ,कोई ऐसी समस्या नहीं है जिसका निदान न हो। समस्याओं को हल करने के लिए ही हम सब हैं अपने को जानिए आप इन समस्याओं को हल करने में सक्षम है। मां के गर्भ से हैं जीवन का संघर्ष प्रारंभ होता है या यूं कहूं की जीवन संघर्ष है कम्युनिकेशन बंद नहीं होना चाहिए। जनता अपना भाई है, रिश्तेदार है उनसे अपनत्व रखिए। उनसे कटिय मत, व्यवहार बनाइए। आसमान मे उड़ना है तो जमीन पर आना ही पड़ेगा। जमीन कभी न छोड़े। एसपी ने महाप्रबंधक के प्रयास से कालोनियों की रंग रोगन, बंद बड़ी खदानों से कोयला का उत्पादन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उत्पादन से कंपनी को आर्थिक मजबूती मिलेगी तभी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा ।एसपी ने कहा कि आप सब मुझसे बेहतर है। हमने तो केवल सामान्य ग्रेजुएट ही की है आपने कई डिग्रियां हासिल की है। आप अपने साथियों के साथ अच्छा व्यवहार रखें। जीवन में अस्तित्व की लड़ाई है यदि हम हैं तो दिखना चाहिए। इस आयोजन में प्रमुख रूप से आमगांव क्षेत्र के महाप्रबंधक अनिरुद्ध सिंह, कूमदा सक्षेत्र के वी के गुप्ता, अमेरा के डी के शर्मा, रेगाज के संजय मिश्रा ,स्टाफ ऑफीसर सिविल प्रवीण कुमार, सीएमओ विवेकानंद सिंह नोडल अधिकारी वी गौतम आदि अधिकारी शामिल थे
अध्ययन गोष्टी में विभिन्न विषयों पर पूछे गए प्रश्नों का सटीक जवाब देने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया जिसमें विजय प्रकाश सिंह विनोद पटेल सतीश वर्मा सुरेश अर्जुन डावी अमित जयसवाल चंद्रानी भूषण बुशाल, शामिल है
कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने विद्यादायिनी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.।
मंच का संचालन क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी पार्थ चटर्जी एवं आभार कार्मिक प्रबंधक खनन कैलाश चंद्र साहू ने किया