
नगर के पुराना यज्ञशाला मे हर शनिवार को होगा भंडारा
नगर के पुराना यज्ञशाला मे हर शनिवार को होगा भंडारा
मंदिर की जीर्णोद्वार के लिए संकल्पित हुए मंदिर समिति के सदस्य
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर – संत सेवा आश्रम पुराना यज्ञ स्थल यज्ञ शाल परिसर स्थित हनुमान मंदिर में नित्य भजन कीर्तन के साथ प्रति मंगलवार को भव्य भंडारा का आयोजन भक्त मंडली द्वारा किया जा रहा है। आज इसी कड़ी में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने काफी संख्या में प्रभु का प्रसाद ग्रहण किया।
जानकारी के अनुसार स्थानीय अंबेडकर चौक के समीप संत सेवा आश्रम पुराना यज्ञशाला परिसर स्थित है ,जहां श्री श्री 108 श्रीमान गोविंद दास जी महाराज द्वारा स्थापित हनुमान मंदिर की जीर्णोद्वार करने हेतु मंदिर समिति के सदस्यों ने एक बैठक आहूत की। जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर का यह एकमात्र पुराना यज्ञ स्थल को विकसित करने के लिए लोगों से सहयोग की अपील भी किया जाए, साथ ही प्रति मंगलवार को भजन कीर्तन के साथ भव्य भंडारा का आयोजन भी हो जिस पर मंदिर समिति के सदस्यों ने आम सहमति बनाई जिसके बाद आज मंगलवार को मंदिर परिसर में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया ।समिति सदस्यों ने मंगलवार भंडारा आयोजन का निर्णय लिया । पूर्व में प्रेम नगर विधानसभा के विधायक एवं सरगुजा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष खेल साए सिंह ने एक हैंडपंप भी लगाया है परंतु इसके बाद किसी ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। अब भक्तों में मंदिर के प्रति श्रद्धा उम्र उमड़ आई जिसमें मंदिर कि जिर्णोद्वार के लिए सक्रिय हो गया।आज आयोजित भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने भक्तों की भीड़ देखी गई। आयोजन को सफल क्रियान्वयन में मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य रामप्रसाद ठाकुर ,बनारसी जयसवाल ,राम किशोर कुशवाहा, कुलदीप मंडल ,रतन अग्रवाल,श्रीराजेंद्र ठाकुर गुड्डू. पिंटू ठाकुर, विवेक जायसवाल, संजय चौधरी, लखन सोनी. ज्योति गिरी ,विजय सोनी , उमेश भारती रिंकी, रिंकी गिरी,
अजय भा रती ,बबलू ऐडा, ओम ठाकुर , राजू त्रिपाठी, कुंदन सिंह, विपुल भारती,अंश ठाकुर,अक्षत ठाकुर, बबला, प्रीतम सिंह सिंह विनोद सिंह, धर्मेंद्र मिस्त्री , पंकज मोदनवाल ,वीरेंदर कुशवाहा ,ललनगिरी ,सुनैना सोनी ,बलराम सिंह अनीता सिंह, अमरासो बाई पंच आदि लोग लगे रहे।