
संत शिरोमणि रविदास जी ने किया अंधविश्वास को दूर हम सब भी करें प्रयास -सत्यनारायण जायसवाल
संत शिरोमणि रविदास जी ने किया अंधविश्वास को दूर हम सब भी करें प्रयास -सत्यनारायण जायसवाल
संत रविदास भवन परिसर निर्माण का हुआ भूमिपूजन
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -ग्राम पंचायत केशवनगर में संत शिरोमणि रविदास जी कि भवन परिसर की चारदीवारी निर्माण के लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने भूमि पूजन किया।
जानकारी के अनुसार सूरजपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत केशव नगर में संत शिरोमणि रविदास जी के निर्माण धिन सभा भवन के स्थल पर चार दिवारी निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि व भाजपा के वरिष्ठ नेता सतनारायण जायसवाल भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया सामाजिक सुधार के लिए उन्होंने जो रास्ते बताए हैं उस मार्ग पर हम सब चलकर संत शिरोमणि रविदास जी की अच्छी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं संत जी समाज में फैली अंधविश्वास छुआछूत को दूर कर समाज को मजबूत करने का संदेश दिया पूरा मानव समाज इनके प्रति कृतज्ञ है।,संत रविदास जन कल्याण संगठन के संभागीय उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद रवि ने कहा कि चारदीवारी के अभाव में इस परिसर में पौधा एवं पुष्प रोपण का कार्य नहीं हो पा रहा था हम उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द इस चार दिवारी का निर्माण हो जाए ताकि यह परिसर को हरा भरा किया जा सके। जिला अध्यक्ष लखन लाल कुर्रे ने कहा कि जिस तरह समाज को जोड़ने का कार्य संत शिरोमणि रविदास जी ने किया उसी तरह से हम सब समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने हेतु कदम बढ़ाए श्री कुरे ने भूमि पूजन किए जाने पर जिला पंचायत के पूर्व सदस्य सत्यनारायण जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संत शिरोमणि समाज के जिला के युवा अध्यक्ष अजय सोनवानी, ब्लाक अध्यक्ष तिलकधारी रवि,जनपद सदस्य सुखदेव सोनवानी,सरपंच समीर सिंह,सचिव विजय , वीरेंद्र ,राजकुमार रवि,नाथूराम रवि,विजय रवि,अरविंद ,जानू ,राम रवि ,करमचंद रवि, तिलकधारी ,रामप्रताप,रंजीत,संजय, शिवशंकर सोनवानी, डी के चौधरी,रोहित,दुर्गेश,आकाश सहित ग्राम के काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे,