
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर
वृद्धा ने ली जल समाधि तो एक अन्य ने की जहरखुरानी
वृद्धा ने ली जल समाधि तो एक अन्य ने की जहरखुरानी
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -जानकारी के अनुसार ग्राम केशव नगर निवासी सुखदेव की 80 वर्षीय पत्नी तिल कुंवर घर से यह कह कर निकली थी कि मैं नहाने जा रही हूं ।जब घर नहीं लौटी तो घर वालों ने खोजबीन प्रारंभ की। घरवालों ने इसी दौरान रिहंद नदी में वृद्धा की तैरती हुई लाश देखी जिसका कपड़ा नदी के तट पर पड़ा था। लाश तैर रही थी वृद्धा के नाती बाल नारायण ने विश्रामपुर पुलिस थाने में इसकी सूचना दी ।
एक अन्य घटना में ग्राम रामनगर अडरा पारा के विजय विश्वकर्मा की 40 वर्षीय पत्नी कमाता विश्वकर्मा जहरखुरानी कर ली ।जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इन दोनों मामलों में विश्रामपुर पुलिस ने मार्ग का काम कर विवेचना कर रही है।