
वन व राजस्वभूमि पट्टा की समस्या को लेकर ग्रामीणों से मिले भानुप्रताप
वन व राजस्वभूमि पट्टा की समस्या को लेकर ग्रामीणों से मिले भानुप्रताप
गोपाल सिंह विद्रोही/सूरजपुर / विश्रामपूर- प्रेमनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत रामतीर्थ में वनभूमि पट्टा एवं राजस्व भूमि पट्टा के विषय में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि भानुप्रताप सिंह अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग एवं महेंद्र साहू जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिला सूरजपुर के अध्यक्षता मे संपन हुई। जिसमें ग्रामीणों की समस्यायों का निराकरण किया गया एवं धान खरीदी केंद्र गणेशपुर का निरीक्षण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से रामलखन सिंह, शिवनारायन गुप्ता, राकेश गुप्ता, बलमुकुंद दास, संतोष पावले, ज्ञान सिंह, सीताराम साहू ,विजय साàहू, संजय गुप्ता, अभय गुप्ता, समरत प्रजापति, बगीसा देवांगन, श्रीमती बिमला सिंह सरपंच , श्रीमती अनियरो सिंह सरपंच , श्रीमती सुनीता सिंह सरपंच, रोहित सिंह सरपंच गणेशपुर, लेडआ सरपंच, बरबसपुर सरपंच, संत सिंह सरपंच कौशलपुर, रामप्रसाद सिंह जनपद सदस्य , राजबहादुर् सिंह, देवचरन सिंह, बाबूलाल, हीरा, डब्लू , नहर सिंह, एवं भारी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे।












