
रामकुमार भगत ने अन्याय के विरुद्ध शहादत स्वीकार किया, समझौता नहीं:-प्रकाश राम
रामकुमार भगत ने अन्याय के विरुद्ध शहादत स्वीकार किया, समझौता नहीं:-प्रकाश राम
बालूमाथ //प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद चौक (मुरपा मोड़) में रामकुमार भगत स्मारक शेड में प्रतिमा का अनावरण लातेहार विधायक प्रकाश राम ने रामकुमार भगत के पुण्य तिथि के अवसर पर शुक्रवार को किया.
उक्त प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे लातेहार विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राम ने अपने संबोधन में उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा कि रामकुमार भगत ने अन्याय के विरुद्ध शहादत स्वीकार किया, परन्तु उन्होंने समझौता नहीं किया. विधायक ने कहा कि रामकुमार भगत का सामाजिक कार्यों में सहभागिता आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है. इससे पूर्व मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के द्वारा रामकुमार भगत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बारी बारी से श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम को रामजी सिंह, प्रेम प्रसाद गुप्ता, त्रिवेणी साहू, मो जुबैर, रामजी जायसवाल, रामनाथ सिंह, मोतीउर्रहमान लक्ष्मण कुशवाहा समेत कई लोगों ने संबोधित कर रामकुमार भगत से जुड़े अपनी स्मृतियों को साझा किया. कार्यक्रम का संचालन पप्पू सिंहा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन रंजीत जायसवाल ने किया. मौके पर अभिषेक शुभम, दीपक भगत, राजकुमार भगत, ललित किशोर जायसवाल शर्मीला अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.