
जबरन आवंटित आवास पर अधिकारी द्वारा कब्जा
जबरन आवंटित आवास पर अधिकारी द्वारा कब्जा
श्रमिक संगठन एचएमएस ने बिश्रामपुर थाना के सामने एक दिवसीय धरना दिया
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -जानकारी के अनुसार एसईसीएल इलेक्ट्रिशियन होमदास के नाम आवंटित आवास क्रमांक वन बी 198 सत्य प्रसाद मिश्र जिला कार्यक्रम प्रबंधक वित्तीय समावेशन द्वारा कब्जा किया है श्रमिक संगठन एचएमएस ने पूर्व मे कलेक्टर को पत्र लिखकर एक सप्ताह के अंदर आवास खाली कराने की मांग की थी नहीं किए जाने पर विश्रामपुर थाना का घेराव करने की भी चेतावनी दी थी ।एक सप्ताह गुजरने के बाद भी क्वाटर खाली न किए जाने पर श्रमिक संगठन ने विश्रामपुर पुलिस थाना के सामने धरना देकर थाना प्रभारी कमल बनर्जी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में श्रमिक संगठन एचएमएस के क्षेत्रीय महामंत्री देवेंद्र मिश्रा ने उल्लेख किया है कि एसईसीएल विश्रामपुर ने अपने इलेक्ट्रिशियन कैटिगरी 5 होम दास के नाम क्वार्टर क्रमांक वन बी 198 को 18 /5/022 को आवंटित किया है होम दास ने आवंटन के पश्चात क्वाटर में सामान रखकर बाहर से ताला बंद किया था, जिस पर बलपूर्वक जिला कार्यक्रम प्रबंधक वित्तीय समावेशन सत्य प्रसाद मिश्रा ने ताला तोड़कर असंवैधानिक तरीके से कब्जा कर लिया है। सत्य प्रकाश मिश्रा द्वारा यह कहा जाता है कि क्वार्टर कलेक्टर द्वारा मेरे नाम से आवंटित की गई है ।इस तरह कलेक्टर के नाम का भी दुरुपयोग किया जा रहा है। सत्य प्रसाद मिश्रा द्वारा अवधानिक कार्य कर जिला प्रशासन को बदनाम किया जा रहा है। सत्य प्रसाद मिश्रा के खिलाफ उचित करवाई करते हुए आवास से तत्काल मुक्त कराया जाए अन्यथा 15 /7/022 से क्रमिक भूख हड़ताल जैसे किया जाएगा ।जिसकी जिम्मेदार जिला प्रशासन की होगी । आज की इस आंदोलन से पूर्व श्रमिक संगठन एचएमएस ने अपने कार्यालय के रैली निकालकर सत्य प्रसाद मिश्रा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विश्रामपुर पुलिस थाना पहुंचे जहां आधे घंटे तक सत्य प्रसाद मिश्रा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान क्षेत्रीय महामंत्री देवेंद्र मिश्रा, सतीश तिवारी, योगेश मिश्रा ,परमजीत सिंह, प्रेमचंद सिंह,लखन कुर्रे, सूर्य बली यादव, रामचंद्र जायसवाल ,दिनेश पोखरियाल नरेंद्र चौहान, होमू दास, मुरारी शर्मा, जावेद खान , अजीत यादव आदि शामिल थे।
कलेक्टर द्वारा आवंटित क्वार्टर को कार्मिक प्रबंधक ने पुनः आवंटित किया !
इस संबंध में थाना प्रभारी विश्रामपुर कमल बनर्जी ने बताया किसत्य प्रसाद मिश्रा जिला कार्यक्रम प्रबंधक वित्तीय समावेशन कार्यालय पंचायत सूरजपुर को कलेक्टर ने 25/4/0 22 को उक्त वाटर आवंटित किया है जबकि श्रमिकों के अनुसार होम दास को एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक ने 18 5 022 को आवंटित किया है ।श्रमिक नेताओं को चाहिए कि जिला प्रशासन द्वारा आवंटित क्वार्टर को पुनः कार्मिक प्रबंधक ने आवंटित कर क्यों विवाद को जन्म दिया ।श्रमिक नेताओं को प्रबंधन से पूछना ।चाहिए बहराल मामले की जांच हो रही है