
एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के 2 माह में 75 कर्मचारी हुए सेवा निवृत प्रबंधन को बड़ी क्षति
एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के 2 माह में 75 कर्मचारी हुए सेवा निवृत प्रबंधन को बड़ी क्षति
भावुक माहौल में महाप्रबंधक ने कहा आपकी अनुभव की भरपाई असंभव
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर – एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में 2 माह के अंदर 75 कर्मचारी – अधिकारियों की सेवानिवृत्ति पर प्रबंधन ने भव्य आयोजन कर मान सम्मान के साथ विदाई दी तो दूसरी तरफ कपनी से बिछड़ने का दुख साफ झलक रहा था। कर्मचारियों की आंखों से आंसू निकल रहे थे और देखते-देखते पूरा माहौल गमगीन हो गया।
उक्त गमगीन माहौल में एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक डॉ अमित सक्सेना ने सेवानिवृत्त
अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप की सेवानिवृत्ति ने हमें हिला कर रख दिया है । प्रबंधन को काफी नुकसान हुआ यह भरपाई कैसे होगी असंभव सा प्रतीत होता है ।महाप्रबंधक ने कहा बिश्रामपुर क्षेत्र एक लंबे अरसे से पीछे चल रहा है । अब सुनहरा दौर आने वाला है। हमने उत्पादन के लिए एक बड़ा लक्ष्य की योजना बनाई है ऐसी स्थिति में आप जैसे अनुभवी लोगों से बिछड़ना मेरी व्यक्तिगत छती तो है ही प्रबंधन को भी काफी नुकसान है।आपका अनुभव हमें बहुत बल दे रहा था आज अचानक 75 से अधिक कर्मचारियों को विदाई देते हुए हमें काफी दुख हो रहा है, परंतु आपकी हमारी विवशता है की इस सेवानिर्विति व्यवस्था को पालन करना ही पड़ेगा, लेकिन आप लोग जहां भी रहे इस क्षेत्र की प्रगति के लिए दुआएं करे व हम सब को आशीर्वाद देते रहे ताकि आपकी अनुपस्थिति की भरपाई किया जा सके ।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप महाप्रबंधक के सी साहू ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद आप सभी को एक भारी-भरकम धनराशि मिलने जा रही है जिसे आप किसी भी प्राइवेट बैंक में जमा मत करेंगे हां इतना जरूर कीजिएगा किस शासकीय बैंकों के साथ-साथ 2,3 अन्य बैंकों में भी इस राशि को जमा कराएंगे ताकि किसी एक बैंक किसी कारणवश धोखा देती है तो अन्य बैंकों में आपका धनराशि सुरक्षित रह सके। इस अवसर पर सेवा निर्मित कर्मचारियों ने भी अपना अनुभव शेयर किया ।इस अवसर पर कूमदा सह क्षेत्र प्रबंधक वीके गुप्ता, रेहर गायत्री केतकी सहक्षेत्त प्रबंधक संजय कुमार मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित थे जबकि मंच का संचालन पार्थ चटर्जी ने किया
आज 75 सेवा से मुक्त हुए कर्मचारी प्रबंधन को काफी नुकसान
ऐसे तो एसईसीएल विश्रामपुर में प्रतिमाह सेवा से मुक्त हो रहे हैं कर्मचारी परंतु नवंबर दिसंबर 2022 में ड्यूटी सीएमओ डॉक्टर प्रकाश चंद्र मिश्रा ,सीनियर मैनेजर अशोक कुमार वर्मा ,चीफ मैनेजर संजय कुमार सहित बनारसी राम ,जनेश्वर सिंह, राजगुरी यादव ,सुरेश ,शंकर यादव, योगेश कुमार सिंह ,उमेश कुमार जयसवाल, संतोष सिंह, महावीर मानकुंवर, अशोक कुमार, सत्यवीर सिंह ,विद्याधर, महेंद्र प्रसाद गुप्ता , वैध नाथ ,बसंत लाल ,सुरेंद्र सिंह, रामाशंकर यादव ,उत्तम , विश्वनाथ रवि, भूषण ,नान राम, संतोष कुमार, रामसहाय ,आनंद कुमार पाठक, मुन्नीलाल गिरी, संजीव कुमार , अद्धिकांतो, जय प्रकाश पांडे ,कृष्ण कुमार ठाकुर ,ताहिरअब्बास, जयशंकर, जवाहरलाल, पूहुल राम, रूप साय शंकर प्रसाद ,धनीराम ठाकुर, जगदीश महादेव, बलजीत, पंकज, अनिल कुमार ,भोला प्रसाद पटेल ,सत्येंद्र ,तुलेश्वर प्रसाद, मेहंदी हुसैन, महेश ,रामप्रसाद ,अंधिर राय, बसंत लाल, पंचम राम ,रामदीन ,उदय प्रकाश श्रीवास्तव ,अशोक कुमार मिश्रा धर्म लाल साहू ,राम सिंह, रामलाल ,सुशांत कुमार विश्वास, बिलासो बाई, शंभू प्रसाद, राजेश पूर्णानंद ,संजय कुमार सिंह, जय नाथ, सर्व देव यादव ,रामनरेश ,रामचंद्र प्रसाद ,कनी लाल ,गोपाल सूत्रधार आदि शामिल है।*