ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक सोमवार से एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में
भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक सोमवार से एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में
नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 16 जनवरी (सोमवार) से राजधानी स्थित नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कन्वेंशन सेंटर में होगी। इसकी शुरुआत शाम चार बजे भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के संबोधन से होगी और समापन अगले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन से होगा।.
भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष नड्डा के अलावा पार्टी शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री व पांच उपमुख्यमंत्री, 35 केंद्रीय मंत्री, 17 राज्यों में पार्टी के सदन के नेता सहित करीब 350 नेता शामिल होंगे।.












