
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर
‘स्वास्थ्य दूत’ : निकोबार में ‘मेडिकल इमरजेंसी’ से निपटने की अनोखी पहल
‘स्वास्थ्य दूत’ : निकोबार में ‘मेडिकल इमरजेंसी’ से निपटने की अनोखी पहल
पोर्ट ब्लेयर, निकोबार जिला प्रशासन ने इस सुदूर द्वीप के बाशिंदों को ‘मेडिकल इमरजेंसी’ (चिकित्सकीय आपात स्थिति) से निपटने का प्रशिक्षण देने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है।.
‘स्वास्थ्य दूत’ परियोजना एक समुदाय आधारित स्वयंसेवी कार्यक्रम है। ग्रेट निकोबार के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) नितिन शाक्य ने पिछले साल अक्टूबर में देर रात ‘मेडिकल इमरजेंसी’ से संबंधित एक फोन कॉल आने के बाद इस परियोजना की शुरुआत की।