
एसपी ने थाना चौकी प्रभारियों की बैठक,लेकर की अपराध समीक्षा
एसपी ने थाना चौकी प्रभारियों की बैठक,लेकर की अपराध समीक्षा
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना/चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें थाना/चौकी में लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत, गुमइंसान, लंबित वारंट, 173 (8) जाफौ की थानावार जानकारी लेकर समीक्षा कर राजपत्रित अधिकारियो के सुपरविजन में शीघ्र निकाल करने, ऑपरेशन ईगल अभियान चलाकर लंबित स्थाई वारंट एवं गिरफ़्तारी वारंट की पतासाजी कर तामिल करने, असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, जमीन संबंधी प्रकरण, शिकायत पर तत्काल राजस्व विभाग को वैधानिक कार्यवाही हेतु पत्राचार कर निराकरण करने एवं माईनर एक्ट के तहत बाउंड ओव्हर, 107, 116 (3), 109, 110 जा.फौ., अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थ गांजा, जुआ, सट्टा पर सख्त प्रभावी कार्यवाही करने, गुंडों, बदमाशों और माफिया से सख्ती से निपटने और बाहरी लोगों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखने। समाधान शिकायत हेल्प लाईन नंबर 9479257558 में आने वाली शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही करने समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा थानावार महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों की जानकारी लेकर महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों को एक अभियान चलाकर यथाशीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही धोखाधडी व आईटी एक्ट के प्रकरणों में फरार आरोपियों के विरूद्ध 173 (8) जाफौ के मामलो में शीघ्र विवेचना पूर्ण कर फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने निर्देश दिये गये तथा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त पत्रों का अवलोकन कर सही समय पर जानकारी भेजने एवं मोबाईल एवं आनलाईन से होने वाले धोखाधड़ी से सावधान रहने व साईबर क्राईम, चिटफण्ड कंपनियों द्वारा आम जनता ठगी का शिकार न हों, इसके लिए हर स्तर के अधिकारी को पूरी सतर्कता बरतने, तथा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए थाना प्रभारियों और आरक्षकों को संवेदनशील बनाने, हर थाने में ग्रामीण जन अपनी बात रख सकें तथा लोगों को यह महसूस होना चाहिए कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है। नागरिकों में ट्रैफिक सेंस विकसित करने जागरूकता अभियान चलाने निर्देश दिए। उक्त बैठक में एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमलनारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, प्रशिक्षु डीएसपी बृजकिशोर यादव, रक्षित निरीक्षक मनीष राजपूत एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।











