
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
आस्था : 572 साल पुराने इस मंदिर से ऊंचा कोई नहीं बना सकता अपना मकान, माता को देना होता है पहला निमंत्रण …
देश का सबसे पुराना चौथ माता मंदिर लगभग 572 साल पुराना है. ये मंदिर राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा नाम के शहर में है. चौथ माता मंदिर राजस्थान के सवाई माधोपुर के सबसे प्रमुख मंदिरों में से एक है. इस मंदिर की स्थापना 1451 में वहां के शासक भीम सिंह ने की थी. इस क्षेत्र के लोग हर शुभ कार्य से पहले चौथ माता को निमंत्रण देते हैं. प्रगाढ़ आस्था के कारण बूंदी राजघराने के समय से ही इसे कुल देवी के रूप में पूजा जाता है.










