
दाढी पुलिस ने 7 जुआडियों से 2180 रूपये एवं तास किया जप्त
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। जिसके तहत 25 अगस्त को थाना दाढी क्षेत्रांतर्गत बाजार चौक ग्राम चरगंवा एवं पानी टंकी के पास ग्राम बिरसिंघी के आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहें हैं की सुचना पर थाना दाढी स्टाफ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही कर सात जुआडियों को पकडे। थाना दाढी में जुआ का 2 प्रकरण दर्ज कर 7 जुआडियों के विरूद्ध धारा 3 (2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों राजू साहू उम्र 31 साल चरगंवा, मेलूराम ध्रुव उम्र 38 साल चरगंवा, चेतन केवट उम्र 48 साल चरगंवा, कपील निषाद उम्र 45 साल बिरसिंघी,संतोष निषाद उम्र 45 साल बिरसिंघी, विष्णु सेन उम्र 39 साल बिरसिंघी, विजय कुमार निषाद उम्र 42 साल बिरसिंघी के पास एवं फड से कुल 2180 रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना दाढी प्रभारी निरीक्षक संतोषी ग्रेस, आरक्षक ऋतुराज सिंह, हीराचंद गेन्ड्रे, छन्नू टंडन, अशरफी खान, राजेश कुर्रे एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।