
सभी प्रत्याशी, कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव का करे मुकाबला जीत सुनिश्चित- टी एस सिंहदेव
नगरीय निकाय चुनाव प्रचार में विश्रामपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ //बिश्रामपुर- नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बना रहे हैं।इसी कड़ी में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बिश्रामपुर के चोपड़ा कॉलोनी के गणेश मंदिर प्रांगण में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सकुंतला सोनी के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंचे । पूर्व उपमुख्यमंत्री सिंहदेव ने कांग्रेस अध्यक्ष और पार्षदों के पक्ष में प्रचार किया इस दौरान टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस के अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आम जनता से मतदान करने और कांग्रेस को जिताने की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता टीएस सिंहदेव को सुनने के लिए इकट्ठा हुए।
नगरीय निकाय चुनाव में जीत की मंशा से लड़ रही कांग्रेस बिश्रामपुर में कांग्रेस प्रत्याशी और पार्षदों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ के सभी निकायों में जीत की मंशा के साथ चुनाव प्रचार कर रही है। कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी के आरोपों पर भी टीएस सिंहदेव ने जवाब दिया।
महतारी वंदन योजना सहित अन्य योजनाएं और घोषणाएं कांग्रेस की तरफ से पिछले विधानसभा चुनाव में की गई थी बीजेपी सिर्फ कांग्रेस की देखा-देखी कर रही है. आगामी निकाय चुनाव में जनता का समर्थन कांग्रेस को जरूर मिलेगा
बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के लिए अब महज तीन दिनों का समय बचा है. रविवार शाम तक चुनावी प्रचार थम जाएगा।11 फरवरी को मतदान होने वाला हैं।इससे पहले सभी दलों के प्रत्याशी और बड़े नेता भी जनता का भरोसा जितने के लिए वार्डों मोहल्लों में जनता के घर-घर दस्तक दे रहे हैं।
इसी कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत बिश्रामपुर में प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी. एस. सिंहदेव ने दो सभाओं को सम्बोधित किया और कहा की सभी लोग एक जुट होकर चुनाव में एक दूसरे के लिए वोट मांगेंगे तों निश्चित ही सफलता मिलेगी।
कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ,पूर्व सांसद व विधायक खेलसाय सिंह ,जिला अध्यक्ष भगवती राजवाड़े ,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुभाष गोयल, कमला सिंह यादव ,रमेश दानोदिया, नरेश राजवाड़े, राजू सिंह ,रामचंद्र यादव, नरेन्द्र जैन, राजू सिंह, बलराम शर्मा, आशीष यादव ,अनुपम फिलिप, रामलाल सोनी, चंदन सिंह, विकास सिंह, प्रेमजीत सिंह ,धर्मेन्द्र सिंह बिट्ठल, अजित यादव, धर्मेन्द्र सिंह ,विक्रांत सिंह टून टून, दिलीप सोनी ,विनय सिंह के बी,अहमद वाहिद ,दीप्ती स्वाई ,बिना शर्मा ,यूवक कांग्रेस के हर्ष दानोदिया,शितिज चंदेल एवं सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस उपस्थित थे