
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़व्यापार
जोमैटो सीईओ ने घोटाले की जानकारी देने वाले उपभोक्ता से कहा-खामियां दूर कर रहे हैं
जोमैटो सीईओ ने घोटाले की जानकारी देने वाले उपभोक्ता से कहा-खामियां दूर कर रहे हैं
नयी दिल्ली, जोमैटो के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने खाद्य सामग्री घर तक पहुंचाने वाले ऐप के एक उपभोक्ता को कहा कि ऐप में खामियों की उन्हें जानकारी है और वे उन्हें ठीक करने पर काम कर रहे हैं।.
उपभोक्ता ने उन्हें रोजगार संबंधी सोशल मीडिया मंच लिंक्डइन पर ऐप के माध्यम से किए जा रहे घोटाले से अवगत कराया था।.