छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर

थाना सीतापुर के केन मेमोरियल स्कूल से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांछी योजना “हमर बेटी हमर मान” योजना कि शुरुवात।

थाना सीतापुर के केन मेमोरियल स्कूल से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांछी योजना “हमर बेटी हमर मान” योजना कि शुरुवात।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अमरजीत भगत, कलेक्टर सरगुजा श्री कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता के उपस्थिति में हुआ “हमर बेटी हमर मान” एवं “हिम्मत” कार्यक्रम का आयोजन

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव के सतत मार्गदर्शन में “हमर बेटी हमर मान” योजना कि सीतापुर से शुरुवात।

“हिम्मत” कार्यक्रम के तहत अगली कड़ी में रक्षित केंद्र अम्बिकापुर में किया जाएगा प्रशिक्षण का आयोजन।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में चलाया जा रहा “हिम्मत” कार्यक्रम

महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए भयमुक्त वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से “हमर बेटी हमर मान” योजना कि शुरुवात माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा प्रारम्भ किया गया हैं।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में सरगुजा पुलिस द्वारा आज दिनांक को “हमर बेटी हमर मान” योजना का शुभारम्भ केन मेमोरियल स्कूल सीतापुर मे किया गया।

“हिम्मत” कार्यक्रम दिनांक 18/9/22 से प्रारंभ किया गया था,जो आज दिनांक 01/10/22 को क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अमरजीत भगत (खाद्य एवं संस्कृति मंत्री छ. ग. शासन ) के मुख्य आतिथ्य में कलेक्टर सरगुजा कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे लगभग 300 बालिकाओं को ताइक्वांडो एवं मार्शल आर्ट के माध्यम से प्रशिक्षित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने अपने उदबोधन मे कहा कि वर्तमान समय मे कई विपरीत परिस्थितियों हैं, चुनौतिया का सामना करना हैं मुझे पूर्ण विस्वास हैं कि आप सभी अपने प्रशिक्षण के द्वारा आत्मविश्वास से अपनी और अपने आस पास कि बालिकाओं की रक्षा करने हेतु समर्थ रहेंगी, समाज मे जैसा आचरण होगा वैसे ही संवेदनशीलता आएगी, महिलाओ और बालिकाओं के लिए सरगुजा पुलिस द्वारा “हिम्मत” कार्यक्रम के साथ साथ “गुंज” अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे महिला अपराध के मामले मे अपराधियों कि सख्त धरपकड़ की जा रही है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

कलेक्टर सरगुजा श्री कुंदन कुमार (भा.प्र.से) ने अपने उदबोधन मे कहा कि “हमर बेटी हमर मान” के अंतर्गत “हिम्मत” कार्यक्रम की हिम्मतदाता एवं जिले की पुलिस अधीक्षक का यह सार्थक प्रयास हैं, जिसके परिणाम हम सबको हिम्मत देने वाला हैं, जिला कलेक्टर ने आगे कहा की जिलाधीश कि सबसे बड़ी चिंता और सबसे बड़ा काम महिलाओ और बालिकाओं मे सुरक्षा की भावना उत्पन्न करना होता हैं, हिम्मत कार्यक्रम को देखकर मुझे गर्व कि अनुभूति हुई हैं, माननीय मुख्यमंत्री महोदय के मार्गदर्शन मे “हमर बेटी हमर मान” योजना मे 4 शब्द हैं लेकिन इसके मायने बड़े हैं, विधिक ज्ञान से सब परेशानी दूर हो सकती हैं।

क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अमरजीत भगत( खाद्य एवं संस्कृति मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ) ने अपने उद्बोधन में सरगुजा पुलिस को “हमर बेटी हमर मान” कार्यक्रम के लिए बधाई और शुभकामनायें दी गई, एवं महिलाओ और बालिकाओं को सरगुजा पुलिस द्वारा विधिक ज्ञान एवं शारीरिक प्रशिक्षण देकर मजबूत बनाने के प्रयास को सराहा एवं कार्यक्रम मे मौजूद बालिकाओं को जिले कि पुलिस अधीक्षक की तरह काम करने प्रोत्साहित किया गया, पहले महिलाओ और बालिकाओं के बारे मे एक सोच था कि सिर्फ घर ही चलाना हैं, लेकिन अब समय के साथ लड़किया पूरा देश चला रही हैं, “हमर बेटी हमर मान” के द्वारा महिलाओ और बालिकाओं की सुरक्षा का दायित्व का निर्वहन सरगुजा पुलिस कर रही हैं।

कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों से महिला सुरक्षा सम्बन्धी छत्तीसगढ़ पुलिस का “अभिव्यक्ति ऐप” डाउनलोड कर बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया।

“हमर बेटी हमर मान” कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, एस.डी.ओ.पी. सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, सीतापुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिशिरकांत सिंह,उप निरीक्षक अनीता आयाम, त्वाईकांडो प्रशिक्षक दीपक कंसारी, जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिकगण एवं थाना सीतापुर के समस्त अधिकारी कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल रहे।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!