
भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष विष्णु देव साय कोरोना संकट काल में कल जनता से प्रेस के माध्यम से रूबरू हुए तो केंद्र सरकार की इस आपदा की घड़ी में आपदा नियंत्रण के क्रियान्वयन की प्रणाली पर मोदी मॉडल की विशिष्टता पर कोई चर्चा नहीं की न कोरोना वैक्सीनेशन पर केंद्र सरकार का पक्ष रखा न ऑक्सिजन जैसी प्राथमिक चिकित्सा टूल की देश में उपलब्धता पर विगत एक साल में किये गये आपातक़ालीन व्यवस्थाओं पर फ़ोकस किया नहीं दुनिया में हो रही केंद्र की मोदी सरकार की कोरोना आपदा विषयक किरकिरी पर कोई सफ़ाई दी और नही देश भर में हो गई क़रीब ढाई लाख मौतों पर नरेंद्र मोदी के भाजपाई साथी होने के नाते क्षोभ व्यक्त किया यह राजनीतिक ग़ैर ज़िम्मेदारी प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं ने किया यह गंभीर चूक नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक,विधायक बृजमोहन अग्रवाल,सांसद सुनील सोनी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर के नेतृत्व में की गई है, जो कि शर्मनाक है..,
दूसरी तरफ हाल यह है कि प्रदेश में शराब के अभ्यस्त लोगों के द्वारा हाई अल्कोहलिक सिरप पीकर नशे करनें की मजबूरी में अब तक दर्जनों लोगों की मौतें लॉक डाऊन के दौरान हो चुकी है कल ही राजधानी रायपुर के पंडरी इलाक़े में तीन युवकों की मृत्यु हुई है इसके मद्देनज़र छत्तीसगढ सरकार के आबकारी विभाग को ऑन लाईन शराब डिलीवरी की अनुमति दी गई है ताकि कोरोना से मर्माहंत हुये प्रदेश में नशे के आदि लोगों की जान,जाने से उन्हें बचाया जा सके,इस दौरान न दुकानें खुलेंगी न भीड़ होगी तो “फिर इस सेवा के विरोध की वजह समझ से परे है..?”
भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार को घेरते हुये संयुक्त बयान में ने कहा है कि कोरोना काल में सिर्फ दो काम हुये हैं पहला मौतों का ऑडिट और दूसरा शराब की होम डिलीवरी ..,
टीम मोदी के सदस्य विष्णु देव साय ने कह दिया है कि यह सरकार दारू तो दे सकती हैं।