
छत्तीसगढ़ बंगाली समाज ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई
छत्तीसगढ़ बंगाली समाज ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर (अमर स्तंभ न्यूज़)-छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के बैनर तले सूरजपुर जिला कमेटी के द्वारा छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास पाल के निर्देश पर सुभाष चंद्र बोस का 126 जन्म दिन मनाया
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सुभाष चंद्र बोस जी की छायाचित्र पर जिला अध्यक्ष रघु देवनाथ एवं संरक्षक आशुतोष कीर्तनीया के द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। सभी वक्ताओं ने बारी-बारी से अपने वक्तव्य मे सुभाष चंद्र बोस को दूरदृष्टि एकाग्रता की जीवनी पर प्रकाश डाला ।नेताजी की प्रमुख नारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा , जय हिंद का नारा प्रमुख था जो देश की आजादी की लड़ाई मे जान फूंक दिया था । नेता जी कि जीवन शैली पर आज के युवाओं को अनुसरण करने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री राहुल समाद्दार, प्रवक्ता कन्हाई लाल विश्वास ,संयुक्त सचिव प्रदीप सरकार ,तपन मंडल जिला सचिव, शुभेंदु चटर्जी कोषाध्यक्ष, देवदास सेनगुप्ता ,शंकर राय, तारक सरदार यूट्यूबर महेश मलिक , पूनील विश्वास, बलराम दास ,परेश बैरागी, मानिक दास ,मनीष बैरागी, कार्तिक दास ,अनुराग विश्वास की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।