
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
कर्नाटक में पीएसआई घोटाले पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है भाजपा सरकार: कांग्रेस
कर्नाटक में पीएसआई घोटाले पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है भाजपा सरकार: कांग्रेस
बेंगलुरू, कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि कर्नाटक की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पुलिस उप निरीक्षक (पीएआई) की भर्ती से जुड़े घोटाले पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है, जबकि इस मामले की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक का एक अधिकारी गिरफ्तार हो चुका है।.
पार्टी महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि इस मामले के मुख्य आरोपी आर डी पाटिल ने लोकायुक्त को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि घोटाले के जांच अधिकारी ने मामले को बंद करने की एवज में तीन करोड़ रुपये की घूस मांगी। उसने आरोप लगाया कि इस राशि (तीन करोड़ में से) 76 लाख रुपये का भुगतान भी हो चुका है।.