अंबिकापुर में संसदीय सचिव पारसनाथ फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
अंबिकापुर। 74वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह 26 जनवरी को राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में होगा। समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। राजवाड़े प्रात: 9 बजे समारोह स्थल पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके पश्चात राष्ट्रीय ध्वज की सलामी एवं राष्ट्रगान होगा। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा कपोत उड्डयन, परेड निरीक्षण, शहीद परिवारों का सम्मान के पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। इसके साथ ही हर्ष फायर, पुलिस अर्द्धसैनिक बल के जवानों द्वारा मार्च पास्ट, स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय झांकी एवं पुरस्कार वितरण करते हुए समारोह संपन्न होगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला पंचायत, नगर पालिक निगम, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, हस्तशिल्प, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, क्रेडा विभाग, केन्द्रीय जेल, वन विभाग, पुलिस एवं नगर सेना द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा।