
		छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंराज्य
		
	
	
छत्तीसगढ़ में 11 जिले अनलॉक, देखें लिस्ट
छत्तीसगढ़ में 11 जिले अनलॉक, देखें लिस्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद कलेक्टरों ने लॉकडाउन खत्म करने के निर्देश जारी किए हैं. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के 28 में से 25 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से कम है, राज्य के 25 में से 11 जिलों से अनलॉक के आदेश दिए गए हैं. अब तक जिन जिलों में अनलॉक के आदेश जारी हुए हैं उनमें राजधानी रायपुर के राजनांदगांव, धमतरी, बालोद, जशपुर दुर्ग, बिलासपुर, महासमुंद, सुकमा और बेमेतरा शामिल हैं. आज कोरबा जिले से अनलॉक का आदेश जारी कर दिया गया है।
 
				 
							
													 
							
													 
					
 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









