
PM Modi Raipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया नए विधानसभा भवन का उद्घाटन, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर में 273 करोड़ की लागत से बने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया। भवन में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। यह इको-फ्रेंडली और हाईटेक सुविधाओं से युक्त है।
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नवा रायपुर में बने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने भवन परिसर में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
लगभग ₹273.11 करोड़ की लागत से तैयार यह इको-फ्रेंडली भवन 20.78 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। इसके उद्घाटन समारोह में राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा सहित कई मंत्री, विधायक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भवन अपनी आधुनिकता और पारंपरिक स्थापत्य शैली के लिए खास है। इसमें तीन ब्लॉक बनाए गए हैं—
-
ब्लॉक A: विधानसभा सचिवालय
-
ब्लॉक B: सदन की कार्यवाही व मुख्य हॉल
-
ब्लॉक C: विधायकों के कक्ष, अस्पताल, बैंक, पोस्ट ऑफिस आदि
भवन में ग्रीन लैंडस्केप, सोलर सिस्टम, वर्षा जल संचयन और ऊर्जा संरक्षण की अत्याधुनिक व्यवस्था की गई है।
यहां एक 500 सीटों वाला ऑडिटोरियम, 200 सीटों वाला सेंट्रल हॉल, हाईटेक लाइब्रेरी और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक कला को दर्शाती गैलरी भी बनाई गई है।
इस भवन में भविष्य में 120 विधायकों तक के बैठने की व्यवस्था है, जिससे यह आने वाले दशकों की जरूरतों के अनुसार तैयार है।
पुराना विधानसभा भवन शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में था और वहां आवागमन में कठिनाइयाँ होती थीं। नया भवन मंत्रालय के नजदीक बनाया गया है ताकि प्रशासनिक कार्यों में समन्वय और सुविधा मिल सके।
इस परियोजना की नींव 28 अगस्त 2020 को कांग्रेस सरकार के दौरान रखी गई थी, जबकि 2023 में बीजेपी सरकार बनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने निर्माण की समीक्षा की। आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इसका औपचारिक लोकार्पण किया गया।












