
PM Modi Raipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर दी राज्य को विकास की सौगात, नए विधानसभा भवन और शांति शिखर भवन का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर रायपुर पहुंचे। उन्होंने 14,260 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ किया, ‘दिल की बात’ कार्यक्रम में बच्चों से मिले और नए विधानसभा भवन व शांति शिखर भवन का उद्घाटन किया।
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दी 14,260 करोड़ की सौगात, नए विधानसभा भवन और शांति शिखर भवन का उद्घाटन
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के लिए आज का दिन ऐतिहासिक महत्व रखता है। वर्ष 2000 में इसी दिन राज्य का गठन मध्यप्रदेश से अलग होकर हुआ था। इस वर्ष राज्य ने अपने गौरवशाली 25 वर्ष पूरे किए हैं, जिससे राज्य स्थापना दिवस (राज्योत्सव) का उत्साह कई गुना बढ़ गया है।
राज्योत्सव मैदान में इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड और स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समा बांधेंगे। यह उत्सव पांच दिनों तक पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनका राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया।
एयरपोर्ट से उतरने के बाद पीएम मोदी श्री सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल पहुंचे और वहां आयोजित “दिल की बात” कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने हृदय रोग का सफल ऑपरेशन करा चुके करीब 2,500 बच्चों और उनके परिजनों से संवाद किया।
इसके बाद प्रधानमंत्री ने ब्रह्मकुमारी संस्थान के शांति शिखर भवन का लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन का भी उद्घाटन किया। यह भवन 273 करोड़ की लागत से बना है और पर्यावरण अनुकूल सुविधाओं से लैस है।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ को 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बीच पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विभूतियों के प्रति अपनी संवेदनशीलता भी दिखाई। उन्होंने पद्म भूषण तीजन बाई की बहू वेणु देशमुख से मिलकर उनका हालचाल जाना और प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल से फोन पर बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान रोड शो भी हुआ, जहां सड़कों पर हजारों लोगों ने हाथ हिलाकर और पोस्टर लहराकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।












