
बलरामपुर जिले के विजयनगर में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का सामूहिक गृह प्रवेश समारोह सम्पन्न
बलरामपुर जिले के विजयनगर में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों का सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्री रामविचार नेताम को धन्यवाद दिया।
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर बलरामपुर जिले के विजयनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का सामूहिक गृह प्रवेश

बलरामपुर जिले के विजयनगर में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों का सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्री रामविचार नेताम को धन्यवाद दिया।
विजयनगर, बलरामपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज ग्राम पंचायत विजयनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने घरों का सामूहिक गृह प्रवेश समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर हितग्राहियों ने अपने नए घरों में प्रवेश करते हुए मिठाई बांटकर खुशी साझा की।
प्रधानमंत्री आवास योजना को भाजपा सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक बताया गया, जिसके माध्यम से हजारों परिवारों को पक्के मकान का सपना साकार हुआ है। विजयनगर के ग्रामीणों ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सदस्य प्रतिनिधि पवन कश्यप, सरपंच मिखायल एक्का, अवास मित्र टी.एस. प्रजापति, दीपक यादव, सचिव सिद्धार्थ संकर हलदार, राजेश्वर महतवार, शिवलाल यादव, मुश्ताक अंसारी, असलम अंसारी, मसीर अंसारी, नवाज अंसारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
गांव के लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से ग्रामीण अंचल में गरीब परिवारों को सम्मानजनक जीवन मिला है। ग्रामीणों ने सरकार से आग्रह किया कि शेष पात्र परिवारों को भी जल्द योजना का लाभ मिले।












