
नगरीय प्रशासन मंत्री आरंग में करीब 10 करोड़ के निर्माण एवं विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमि पूजन
रायपुर : नगरीय प्रशासन मंत्री आरंग में करीब 10 करोड़ के निर्माण एवं विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमि पूजन
रायपुर, 04 जनवरी 2022 नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया 5 जनवरी को नगर पालिका आरंग के निवासियों को 10 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात देंगें। डॉ. डहरिया इस अवसर पर आरंग में धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स का शुभारंभ करने के साथ ही वहां आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। जिनमें लगभग सवा 02 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित मंगल भवन, शासकीय अस्पताल का रेनोवेशन, शाला भवन सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण तथा 7 करोड़ 60 लाख 60 हजार रुपए की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक हर सम्भव उपाय करें- मुख्यमंत्री बघेल
नगर-पालिका जांजगीर-नैला, ग्राम तरौद और नरियारा के 1-1 वार्ड के चिन्हांकित क्षेत्र माईक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित
प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के किशोरों की टीकाकरण की अच्छी शुरूआत, पहले ही दिन कुल लक्ष्य के 11 प्रतिशत को लगाए गए टीके