
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
उप्र : सड़क किनारे खड़े लोगों पर ट्रक चढ़ने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर छह हुई
उप्र : सड़क किनारे खड़े लोगों पर ट्रक चढ़ने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर छह हुई
लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के पनगी खुर्द गांव में शनिवार रात हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर छह पर पहुंच गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।.
अधिकारियों ने बताया कि खीरी-बहराइच राजमार्ग पर शनिवार रात तेज रफ्तार से ट्रक चला रहे एक चालक ने वाहन पर संतुलन खो दिया और सड़क किनारे खड़ी भीड़ को कुचल दिया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।.