
केतकी खदान के मुख्य गेट में तालाबंदी का आज चौथा दिन
ग्रामीण अपनी जिद्द पर डटे हुए हैं अधिकारी मान मनोबल में लगे हुए है
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर – एसईसीएल प्रबंधन के लाख कोशिश के बाद भी केतकी खदान समस्या का हल निकलता नहीं दिख रहा है। प्रबंधन एवम ग्रामीणों के बीच आज 5 घंटे चर्चा के बाद भी समस्या का निदान नहीं निकला ।चौथे दिन भी केतकी खदान के गेट में ताला लटकता हुआ नजर आया।
जानकारी के अनुसार आज केतकी खदान के मैनेजर दिलीप कुमार मिश्रा, एस एम एस कंपनी के मुख्य प्रबंधक वीके चौधरी, सेफ्टी ऑफिसर मनीष गहलोत,सर्वे अधिकारी केतकी ए के निगोती ,माइनिंग सरदार अरुण कुमार, वीरेंद्र कुमार ,इलेक्ट्रिक सुपरवाइजर आरके द्विवेदी, ग्रामीणों की ओर से धनीराम ,उपसरपंच मुरली, गोपाल, विनोद एवं राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पण्डो जाति के लोगों के बीच दिन के 12 बजे से शाम 5 बजे तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई परंतु नतीजा कुछ भी नहीं निकला ।ग्रामीणों ने चर्चा के दौरान अधिकारियों को बताया की ग्राम में 10 बोरिंग खनन की जाए जबकि प्रबंधन ने एक बोरिंग जोबगा गांव के हरकटा डांड के नजदीक पेट्रोल पंप के पास एक बोरिंग खनन कर ट्यूबवेल चालू कर दिया है जिसमें भरपूर पानी आ गया है ।गांव वाले अब 10 ट्यूबवेल लगाने की मांग पर डटे हुए हैं ।इस प्रकार केतकी भूमिगत खदान में तालाबंदी का चौथा दिन है। अधिकारी कर्मचारी दिन भर बाहर भटकते हुए नजर आए तथा ग्रामीण को मनाने में लगे हुए है।बता दें कि कल देर से शाम आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे संत सिंह का भाई परमेश्वर सिंह को सूरजपुर पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है जिससे गांव में प्रबंधन व पुलिस के प्रति अंदर ही अंदर आक्रोश पनप रहा है।