
प्रदेश खबर -छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने वैक्सीन संख्या कम होने की वजह से, सुव्यवस्था के उद्देश्य से सर्व वर्ग के मध्य आवश्यकता के आधार पर विभिन्न वर्गों विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत जरूरत मंद व्यक्तियों मरीजों बुजुर्गों इत्यादि को ध्यान में रखकर प्राथमिकताएं तय कि,आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण और संवेदनशील निर्णय लिया है। इस निर्णय में जो गरीब मजदूर है। जिनका जीवन यापन रोजी के ऊपर निर्भर करता है। इसका बड़ा वर्ग जो कि अंत्योदय कार्ड धारी भी है। उनके वैक्सीनेशन के प्रतिशत में वृद्धि की गई है। इसके अलावा जो फल विक्रेता, ट्रक ड्राइवर ,रेहड़ीवाले,सब्जी वाले,दुकान में कार्य करने वाले श्रमिक व ठेका श्रमिक असंगठित क्षेत्र के सभी मजदूर वर्ग के मज़दूरों को भी वैक्सीनेशन में प्राथमिकता देते हुए फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में स्थान दिया गया है। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार कांग्रेस का पूरा परिवार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता है। इस आदेश पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए। कामगार कांग्रेस के सूरजपुर संदीप शर्मा जिला अध्यक्ष ने कहा जो-जो मांगे हमने असंगठित वर्ग के मजदूरों के हित मे मांगे वैक्सीनेशन के लिए पूर्व में सरकार से की गई थी। वे सभी मांगे हमारी पूर्ण हो गई है। देश में छत्तीसगढ़ एकमात्र ऐसा राज्य है। जहां पर जरूरतों के आधार पर वैक्सीनेशन में प्राथमिकताएं तय की गई है। इसमें सर्व वर्ग का ध्यान रखा गया है। साथ ही श्री शर्मा ने यह भी बताया,की पत्रकारों के लिए वैक्सीनेशन में प्राथमिकता की मांग छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार कांग्रेस परिवार ने की थी । उन्हें भी फ्रंटलाइन वर्कर में रखकर सरकार ने वह मांग भी पूरी कर दी है।







